डीएनए हिंदी: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के राजीव गांधी एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi Airport) पर सोने की तस्करी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक यात्री अंडरवियर के अंदर छिपाकर 331 ग्राम सोना स्मगल (Gold Smuggling Case) कर रहा था लेकिन कस्टम विभाग (Custom Department) ने इस दौरान ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और सोना जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सोने की कीमत करीब 20 लाख रुपये हैं.
जानकारी के मुताबिक शख्स ने अंडरवियर के अंदर करीब 331 ग्राम वजन वाले सोने का पेस्ट छिपाया था और वह शारजाह से आ रहा था. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विभाग के अधिकारियों ने अंडरवियर के अंदर सिलकर सोने का पेस्ट छिपाया था. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- किंग कोबरा को लगी प्यास, बोतल से गटकने लगा पानी, यकीन न हो तो देखें VIDEO
यह भी पढ़े- पायलट के इंतजार में अंताक्षरी खेलने लगे पैसेंजर्स, जानें क्यों लेट हो गई दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट
गौरतलब है कि पिछले साल भी हैदराबाद में कस्टम विभाग ने तीन ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया था जो इनवियर के जरिए सोने की तस्करी कर रही थीं. महिलाएं अपने साथ करीब पौने दो करोड़ रुपये का सोना लेकर आई थीं लेकिन कस्टम वालों ने इनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.