Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा के घर मिली एयरगन, घर की छत पर कर रहा था बंदूक चलाने की प्रैक्टिस

| Updated: Apr 06, 2022, 10:16 AM IST

2015 में अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

डीएनए हिंदीः गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमला (Gorakhnath temple attack) करने के आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. एटीएस (ATS) ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंबई पहुंची एटीएस को इस मामले में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. अब्बासी मुर्तजा के घर से जांच एजेंसियों को एयरगन बरामद हुई है. वह घर की छत पर इससे निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहा था. एटीएस ने उसके ससुराल जौनपुर में पत्नी से भी पूछताछ की है.

पुलिस ने बरामद किए हथियार 
गोरखपुर पुलिस ने मर्तजा अब्बासी के घर से एयरगन और कई छर्रे बरामद किए हैं. जांच एजेंसियां लगातार उसके पूछताछ कर रही हैं. अब्बासी पर मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में दो केस दर्ज हुए हैं. पहला केस गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने crime no 60/2022, लूट, हत्या का प्रयास, 7CLA की धारा में दर्ज करवाया. दूसरा केस मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के हेड कान्स्टेबल विनय कुमार मिश्रा ने दर्ज करवाया. 

यह भी पढ़ेंः सड़क पर लाशें, घर बने कब्रिस्तान, आंखों में आंसू...Bucha की तस्वीरें देख दुनिया बोली- मर गई इंसानियत 

2019 में हुई थी शादी 
मुर्तजा अब्बासी की शादी 2019 में मुजफ्फरूल हक की बेटी उम्मे सलमा उर्फ शादमा के साथ हुई थी. जांच टीम को मुजफ्फरूल हक ने बताया कि 1 जून 2019 में मुर्तजा अब्बासी के साथ उनकी बेटी की शादी हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद सितंबर 2019 में उन्होंने बेटी को ससुराल से वापस बुला लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की सास उसे परेशान करती थी.   
 
लगाए थे धार्मिक नारे 
गोरखनाथ पीठ में हमले के बाद अहमद मुर्तजा अब्बासी ने धार्मिक नारे लगाए थे. जांच एजेंसियां इस मामले में आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने मामले में आतंकी एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. मुंबई से लेकर यूपी के कई शहरों में जांच की जा रही है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.