UCC पर केंद्र सरकार ने उठाया पहला बड़ा कदम, GoM का किया गठन, इन मंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2023, 04:19 PM IST

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू.

समान नागरिक संहिता पर GoM का गठन कर दिया है. कैबिनेट मंत्री, समान नागरिक संहिता पर अलग-अलग पक्षकारों के साथ अहम बैठक करेंगे.

डीएनए हिंदी: देश में समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी की ओर केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टिर्स (GoM) का गठन किया है. सूत्रों के मुताबिक, देश में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर सभी महत्वपूर्ण पक्षों से और सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए केंद्र सरकार ने फिलहाल अनौपचारिक तौर पर इस जीओएम का गठन किया है. 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में गठित किए गए इस अनौपचारिक जीओएम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और जी किशन रेड्डी को शामिल कर अहम जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों के इस अनौपचारिक समूह में फिलहाल तीन अन्य राज्य मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि, आने वाले दिनों में इस समिति में फेरबदल भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान को लेकर कांग्रेस का मंथन, राहुल ने निकाला गहलोत-पायलट के बीच सुलह का फॉर्मूला?

किस मंत्री के पास क्या है जिम्मेदारी?

सूत्रों के मुताबिक, ये चारों मंत्री समान नागरिक संहिता से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर पक्षकारों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. किरेन रिजिजू आदिवासी से जुड़े मसलों पर, स्मृति ईरानी महिला अधिकारों से जुड़े मसलों पर, जी किशन रेड्डी पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़े मसलों पर और अर्जुन राम मेघवाल कानूनी पहलुओं से जुड़े मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे.

समान नागरिक संहिता पर जारी है केंद्र का मंथन

GoM में शामिल मंत्रियों ने समान नागरिक संहिता को लेकर विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. जीओएम पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात अथवा फोन पर बातचीत के जरिए विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल इस मसले पर मंगलवार को BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चर्चा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जिस आदिवासी पर प्रवेश शुक्ला ने कर दी थी पेशाब, शिवराज सिंह चौहान ने घर बुलाकर धोए उसी के पैर

कई दौर का चल रहा है मंथन

बताया जा रहा है कि जीओएम में शामिल मंत्रियों ने बुधवार को इस मसले पर कई घंटे तक मैराथन बैठक भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भोपाल से पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की पुरजोर शब्दों में वकालत की थी. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों के इस अनौपचारिक जीओएम के गठन को देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया बड़ा और गंभीर कदम माना जा सकता है. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kiren Rijiju ucc smriti irani GoM modi government PM Narendra Modi Uniform Civil Code