डीएनए हिंदी: डिजिटल माध्यम से देश में आतंकवाद को विस्तार देने के लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं. पाकिस्तान लगातार मैसेंजर ऐप्स के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे और अब इस मामले में देश की मोदी सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्लिकेशंस को ब्लॉक कर दिया है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह फैसला सिक्योरिटी और खुफिया एजेंसियों के सुझाव के आधार पर लिया है.
जानकारी के मुताबिक क्रिप्टवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जंगी और थ्रेमा नाम मैसेजिंग ऐप्लिकेशंस को बैन किया गया है. खुफिया जानकारी के अनुसार ऐप्स के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका जम्मू कश्मीर में रह रहे अपने गुर्गों को कोडेड मैसेज भेजते थे. काफी समय से खुफिया एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुए थीं जिसके बाद केंद्र सरकार ने अब बड़ा एक्शन लिया है.
200 रुपये की घूस के चक्कर में नौकरी गई, 25 साल केस लड़ा, लाखों गंवाए और आखिर में...
भारत सरकार का नहीं था कोई कंट्रोल
खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया था कि आतंकी ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर में अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ संवाद करने के लिए कर रहे थे. सरकार को पता चला था कि इन ऐप्स के भारत में प्रतिनिधि नहीं थे और भारतीय कानूनों के अनुसार जानकारी मांगने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता था जिसके चलते अब उन्हें बैन किया गया था.
अब ऑफर वाले स्पैम कॉल और मैसेज नहीं करेंगे परेशान, आज आदेश जारी कर सकता है TRAI
पहले भी हुए हैं डिजिटल एक्शन
गौरतलब है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह पहला एक्शन नहीं है. इससे पहले भी फरवरी ने भारत सरकार ने चीनी से कनेक्शन वाले लोन और बेटिंग वाले लगभग 100 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया था. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन ऐप्स पर कार्रवाई की थी जो कि चीन के लिए भी झटका था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.