Government Formation: गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण, हिमाचल में CM को लेकर माथापच्ची, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2022, 11:36 AM IST

Rahul Gandhi ने पीएम मोदी की मां के स्वस्थ होने की कामना की है.

Government Formation Update: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होगा.

डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है. पार्टी ने कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर कब्जा जमाया है. इसी के साथ बीजेपी गुजरात में सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने कहा कि भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और वह 12 दिसंबर को शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के बीच मुख्यमंत्री को लेकर माथापच्ची जारी है. राज्य में काग्रेस ने बीजेपी को पटकनी देते हुए 40 सीटों पर जीत हासिल की है.

कांग्रेस ने आज शिमला में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. इस दौरान कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है. कांग्रेस ने 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को 40 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया और इस तरह राज्य में 1985 से चला आ रहा हर पांच साल पर राज बदलने का रिवाज कायम रहा.

ये भी पढ़ें- गुजरात में BJP की टीम B बने असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका, AAP ने भी बिगाड़ा गेम

CM की दौड़ में इनक नाम
कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री पद के ऐसे चेहरे को चुनना एक बड़ी चुनौती होगी, जो पार्टी को एकजुट रख सके. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजयी होने के साथ ही पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के निवर्तमान नेता मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस खुश है कि उसे राज्य में सरकार बनाने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के लोगों को दी गई सभी 10 गारंटी को पूरा करने के लिए हर संभव कार्य करेगी और लोगों को बेहतर शासन प्रदान करेगी. शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शुक्रवार को शिमला में बैठक करेंगे और विधायक दल का नया नेता चुनने पर फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें- Gujarat Results : गुजरात चुनाव में किसे कहां से मिली जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस ला सकती है प्रस्ताव
सूत्रों ने बताया कि सीएम का नाम चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पारित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में यह परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि शुक्ला के साथ पार्टी के दो पर्यवेक्षक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्य की राजधानी आ रहे हैं, जहां पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.