E Census: अगली बार ई-जनगणना होगी, 100% परफेक्ट सेंसस कराएगी सरकार- अमित शाह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 09, 2022, 08:36 PM IST

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जनगणना कई मायनों में अहम है. असम जैसे राज्य के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है जोकि आबादी के लिहाज से संवेदनशील है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि देश में जनगणना प्रक्रिया के डिजिटल होने से अगली जनगणना कवायद के दौरान 100 फीसदी सटीक गणना की उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने कहा, ''अगली जनगणना ई-मोड के जरिए की जाएगी, जिससे 100 फीसदी सटीक गणना होगी और इसके आधार पर अगले 25 साल के लिए देश के विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी.''

गृह मंत्री ने कहा कि जनगणना कई मायनों में अहम है. असम जैसे राज्य के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है जोकि आबादी के लिहाज से संवेदनशील है.

आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते जनगणना प्रक्रिया में देरी हुई है. आमिनगांव में जनगणना अभियान (असम) महानिदेशालय के कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने देश की विकास योजनाओं के बेहतर नियोजन के लिए सटीक गणना के महत्व पर जोर दिया.

पढ़ें- Congress Worker's को सोनिया गांधी का संदेश

पढ़ें- महंगाई से राहत के लिए सरकार हर देशवासी को देगी 30 हजार रुपये?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Amit shah Census Assam