योगी सरकार ने दी पुलिसकर्मियों को गुड न्यूज! Food Allowance बढ़ाया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 29, 2021, 06:34 PM IST

Image Credit- Twitter/AgraPolice

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निरीक्षक (Inspectors), उपनिरीक्षक (Sub-Inspectors), लिपिक संवर्ग (Clerical Cadres), मुख्य आरक्षी (Chief Constables) और आरक्षी (Constables) पद के कर्मियों के लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ते (nutritious food allowance) में 25 फीसदी की वृद्धि की गयी है. 

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निरीक्षक (Inspectors), उपनिरीक्षक (Sub-Inspectors), लिपिक संवर्ग (Clerical Cadres), मुख्य आरक्षी (Chief Constables) और आरक्षी (Constables) पद के कर्मियों के लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ते (nutritious food allowance) में 25 फीसदी की वृद्धि की गयी है. 

इसके साथ ही नागरिक पुलिस (Civil Police) व पीएसी (PAC) के फील्ड ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी पद के कर्मियों को वार्षिक रूप से 2000 रुपये सिम भत्ता (SIM allowance) दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि निरीक्षक/उपनिरीक्षक/लिपिक संवर्ग को वर्तमान में अनुमन्य भत्ता 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये, मुख्य आरक्षी/आरक्षी को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 1875 रुपये तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को वर्तमान अनुमन्य भत्ता 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्दर कानून-व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने, विभिन्न घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा घटना स्थल पर शीघ्रातिशीघ्र पहुंचने के दृष्टिगत पीएसी एवं नागरिक पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी स्तर तक के कर्मियों को वार्षिक रूप से 2,000 रुपये का सिम भत्ता दो भागों में प्रथम जनवरी में रुपये 1000 (जनवरी से जून) एवं द्वितीय जुलाई में रुपये 1000 (जुलाई से दिसम्बर) दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस योगी सरकार उत्तर प्रदेश