Aadhaar Card देने से पहले रहें सतर्क, सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या होता है Masked आधार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2022, 05:34 PM IST

आधार कार्ड (सांकेतिक तस्वीर)

सरकार का कहना है कि लोगों को किसी भी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है.

डीएनए हिंदी: आधार कार्ड बैंक के काम से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, हर काम में जरूरी है.फिर भी इसे कहीं शेयर करने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है. केंद्र सरकार ने अब आधार कार्ड को लेकर एक ए़डवाइजरी जारी की है. सरकार ने नागरिकों से कहा है कि वे दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड की केवल मास्क्ड प्रतियां ही किसी के साथ साझा करें. रविवार को जारी की गई एक प्रेस रिलीज में यह सूचना दी गई है. इसमें कहा गया है-अपने आधार की फोटोकॉपी किसी व्यक्ति या संस्थान के साथ धड़ल्ले से साझा न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Bermuda Triangle जाना चाहते हैं ! इस कंपनी ने किया वादा- गायब हुआ जहाज तो पूरे पैसे वापस

आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल
सरकार का कहना है कि लोगों को किसी भी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसकी जगह मास्क्ड आधार इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

क्या होता है मास्क्ड आधार
आधार कार्ड शेयर करने के लिए सरकार ने मास्क्ड आधार का विकल्प दिया है. कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर सिर्फ मास्क्ड यानी नकाबपोश आधार ही साझा करें. मास्क्ड आधार में पूरे 12 अंकों की बजाय आधार नंबर के सिर्फ केवल अंतिम चार अंक दर्ज होते हैं. इसे ऑनलाइन लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ड्रोन उड़ाने के क्या हैं नियम, कैसे मिलता है लाइसेंस, किसे है अधिकार?

कौन से संस्थान ले सकते हैं आधार
सरकार की तरफ से कहा गया है कि केवल वे संगठन जिन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से उपयोगकर्ता लाइसेंस प्राप्त किया है, वे ही किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं. सरकार ने नागरिकों से अपने आधार कार्ड साझा करने से पहले यह सत्यापित करने के लिए कहा कि किसी संगठन के पास यूआईडीएआई से वैध उपयोगकर्ता लाइसेंस हो.

यह भी पढ़ें- Monkeypox: घर बैठे हो जाएगा टेस्ट, लॉन्च हुई नई RT-PCR किट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

.