डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के जारचा थाना स्थित पताड़ी गांव के स्कूल में 12वीं कक्षा का एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है. वह पिछले 26 साल से फर्जी डिग्री के आधार पर स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर रहा था. उसके अभिलेखों की जांच में आरोपी फर्जी पाया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे पद से हटा दिया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जोगिंदर कुमार ने साल 1997 में 12वीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट बनाकर सरकारी टीचर की नौकरी प्राप्त कर ली थी. जिसके बाद जोगिंदर कुमार बच्चों को पढ़ाने का काम करने लगा और किसी को उसके फर्जी होने का शक भी नहीं हुआ लेकिन फिर 12 मई को भेद खुल गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, IMD ने जारी किया था येलो अलर्ट
हैरान रह गए थे अधिकारी
दरअसल, 12 मई को नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी दादरी को किसी के द्वारा सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना स्थित पताड़ी गांव के सरकारी स्कूल में जोगिंदर कुमार नाम का अध्यापक फर्जी मार्कशीट बनाकर नौकरी प्राप्त की थी. इस मामले का खुलासा होने पर ही अधिकारी हैरान रह गए थे.
लौटानी होगी 26 साल की पूरी सैलरी
ऐसे में तत्काल प्रभाव से शिक्षा विभाग द्वारा जांच शुरू कर दी गई. जांच में सच सामने आने के बाद आरोपी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया. इसी बीच जब आरोपी इस बात की जानकारी लगी तो वह फरार हो गया. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी को अपनी 26 साल तक की गई नौकरी के दौरान मिली पूरी सैलरी वापस करनी होगी.
यह भी पढ़ें- जिम के बहाने 5 बार घर से बाहर जाता था लड़का, पिता ने पीछा किया तो नमाज पढ़ता मिला
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी
फर्जी डिग्री वाले इस सरकारी शिक्षक के मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्धनगर ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि उनके विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि जारचा थाना क्षेत्र पताड़ी के सरकारी स्कूल में युवक फर्जी 12वीं कक्षा की मार्कशीट बनाकर सन 1997 में सरकारी टीचर के पद पर तैनात हो गया था. जिसके बाद अभिलेखों की जांच की गई तो सच सामने आ गया. आरोपी को दंड के रूप में अपने 26 साल की नौकरी के कार्यकाल में मिले वेतन को लौटाना होगा.
यह भी पढ़ें- मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं, ब्रह्मांड में क्या चल रहा है, अमेरिका में किस बात पर बोले राहुल गांधी?
बता दें कि नियमों के लिहाज से आरोपी जोगिंदर का शिक्षक के रूप का कार्यकाल साल 2036 के लगभग का पूरा होना था. उसने अपनी फेक डिग्री से मिली सरकारी नौकरी का 60 प्रतिशत से ज्यादा का कार्यकाल पूरा भी कर लिया था लेकिन अब एक शिकायत ने उसे मुसीबतों की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.