डीएनए हिंदी: एनसीआर के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गैलेक्सी प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने के लिए को तीसरी मंजिल से कूदने लगे. माना जा रहा है कि यह आग लगने का हादसा बिजली के तारों में भारी शॉर्ट सर्किट के चलते ही यह इतनी भीषण आग लगी है. हादसे की जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाते दिख रहे हैं. वहीं कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का कांच तोड़कर तीसरी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जान बचाने के लिए कुछ लोग मॉल की तीसरी मंजिल से कूद रहे थे. इस दौरान कई दौरान अभी-भी कॉम्प्लेक्स के अंदर बचे हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है और दमकल विभाग की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- बाढ़ के कारण इन वाहनों के लिए बंद हुए दिल्ली के ये बॉर्डर, पढ़ें अपने काम की बात
तीसरी मंजिल से कूदने के चलते चोटिल हुए लोग
गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने के बाद अचानक एक शख्स जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया, जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी में काफी चोट आई है. वहीं दो अन्य लोगों की भी तस्वीरें सामने आईं जो कि बिल्डिंग के बाहर तीसरी मंजिल पर लटके नजर आ रहे थे. हालांकि अधिकारी इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट को ही बता रहे हैं, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझान के काम में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Video: पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना, भारतीय समाज करेगा भव्य स्वागत
नहीं पता लगी आग लगने की वजह
हादसे के चश्मदीदों ने बताया है कि आग अचानक ही लगी थी और सभी लोग गैलेक्सी प्लाजा के तीसरे फ्लोर से कूदने लगे थे. आग लगने की वजहों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी आग लगने की असल वजह का पता नहीं लगा है.बता दें कि तीसरी और पांचवीं मंजिल से लोग रस्सी के सहारे नीचे कूदते नजर आए. इस दौरान इलाके में चीख पुकार की स्थिति बन गई.
यह भी पढ़ें- किसान ने टमाटर बेचकर कमाए थे 30 लाख रुपये! बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर मार डाला
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में घायल हुए लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड के अफसरों का कहना है कि आग लगने की वजह का पता जांच के बाद ही लगेगा, अभी केवल राहत बचाव का काम किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.