डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा में बंपर जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) की तैयारियां चल रही हैं. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) आज लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसमें पीएम नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज शामिल होंगे. साथ ही इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 200 संतों को आमंत्रण भेजा गया है.
शपथ समारोह से जुड़ी खास बातें-
- गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ नए मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
- 200 संत होंगे शामिल: शपथ समारोह स्थल पर तीन विशाल स्टेज बनाए गए हैं. बीच का मुख्य मंच मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के लिए होगा. दायीं ओर बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वीवीआईपी की बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, बाईं ओर वाला मंच पर 200 साधुओं को बिठाया जाएगा. इस साधुओं को समारोह के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
- 2024 के लोकसभा के चुनाव पर फोकस: सूत्रों के मुताबिक, पाटीदार, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. बताया जा रहा है कि 2024 के लोकसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए वरीयता दी जाएगी.
- भूपेंद्र कैबिनेट में इन्हें मिल सकती है जगह: पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की कसौटी पर चलना होगा. सूत्रों ने बताया कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
- भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को दिया था इस्तीफा: गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके. शनिवार को उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
- भाजपा ने बनाया था रिकॉर्ड: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं. यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को महज 17 और AAP को पांच सीटें नसीब हुई हैं.
- भूपेंद्र पटेल की बड़ी जीत: भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है. पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भाजपा नेतृत्व ने उन्हें राज्य की कमान सौंपी थी.
- BJP को मिली प्रंचड जीत: गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी अपनी इस जीत से काफी उत्साहित नजर आ रही है.
पढ़ें- गुजरात की जीत के बाद क्या बीजेपी '51% वाली पॉलिटिक्स' की तरफ आगे बढ़ेगी?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.