Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ, 10 पॉइंट्स में जानें बड़ी बातें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 03:32 PM IST

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने मुख्यमंत्री

Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 16 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

डीएनए हिंदी: गुजरात में बीजेपी की प्रंचड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी की गई है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel Oath Ceremony) ने सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली. भूपेंद्र के अलावा 16 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. 

10 पॉइंट्स में जानिए शपथ समारोह की बड़ी बातें

  • ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री: बीजेपी नेता कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, मुलुभाई बेरा, कुंवरजी बावलिया, भानुबेन बाबरियाठ और कुबेर डिडोर को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई.
  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार): बीजेपी नेता हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा को गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है.
  • राज्यमंत्री: मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति को राज्यमंत्री में जगह मिली है.
  • भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे.
  • शपथ समारोह स्थल पर तीन विशाल स्टेज बनाए गए. बीच का मुख्य मंच मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बैठे. दायीं ओर बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वीवीआईपी की बैठने की व्यवस्था की गई.
  • भूपेंद्र पटेल के शपथ में 200 संत पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम साधु संतो से मुलाकात की. इसके बाद वह मुख्य मंच पर पहुंच गए. 
  • भूपेंद्र पटेल का पूरा परिवार उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ.
  • गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें जीती हैं. यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को महज 17 और AAP को पांच सीटें नसीब हुई हैं. 
  • भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है. पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भाजपा नेतृत्व ने उन्हें राज्य की कमान सौंपी थी.
  • गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी अपनी इस जीत से काफी उत्साहित नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- Bhupendra Patel ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, जानिए उनसे जुड़ी बड़ी बातें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.