Khambhat Violence: खरगोन के बाद गुजरात के खंभात में भी एक्शन, कई दुकानों पर चला बुलडोजर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 15, 2022, 03:36 PM IST

बुलडोजर मॉडल के जरिए उपद्रवियों पर हो रहा है एक्शन.

Bulldozer in Khambhat: रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद अब गुजरात के खंभात इलाके में बुलडोजर चलाया गया है.

डीएनए हिंदी: गुजरात (Gujrat) के खंभात में भड़की हिंसा (Khambhat Violence) के बाद अप प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद बाद इलाके की कई दुकानों पर बुलजोडर चला है. रामनवमी हिंसा के दौरान सरकार ने गैरकानूनी रूप से बनी दुकानें पर अतिक्रमण हटाया पूरी तरह से हटा दिया है.

प्रशासन को जानकारी मिली थी कि आरोपियों ने गैरकानूनी प्रॉपर्टी पर अतिक्रमण कर रखा है. अगर जांच में यह बात साबित होती है कि निर्माण गैरकानूनी है तो उसे भी तोड़ दिया जाएगा. मध्यप्रदेश के खरगोन में भी हिंसा के आरोपियों और पत्थरबाजों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला था.

Ram Navami Violence: गुजरात में क्यों भड़की थी हिंसा? बड़ी साजिश का हुआ खुलासा

रामनवमी पर भड़की थी हिंसा 

रामनवमी (Ram Navami) पर गुजरात के आनंद जिले में हिंसा भड़की थी. खंभात इलाके पर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. अब तक हुई जांच में यह बात सामने आई है कि रामनवमी की शोभा यात्रा पर हमले की साजिश रची गई थी.

खंभात हिंसा की हुई थी सुनियोजित साजिश

पुलिस ने कहा है कि जुलूस पर पथराव के लिए बाहर से लड़कों को खंभात में लाया गया था. उन लड़कों को भरोसा दिया गया था कि अगर वे पकड़े जाते हैं तो उन्हें हर तरह की कानूनी और आर्थिक मदद दी जाएगी. पुलिस ने कहा है कि साजिश रचने वालों ने कब्रिस्तानों के पास खड़े होकर जुलूस पर पथराव करने का फैसला पहले ही कर लिया था. इसकी वजह ये थी कि कब्रिस्तानों में पत्थर आसानी से मिल सकते हैं. 

9 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक रामनवमी के जुलूस की अनुमति मिलने के बाद तीन दिनों में पूरी साजिश रची गई थी. इसके बाद आरोपी ने जुलूस की योजना बनाना शुरू कर दिया था. जुलूस के दौरान हिंसा और पथराव में कथित संलिप्तता के आरोप में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

यह भी पढ़ें-
रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई
सीएम Yogi के 'बुलडोजर' के काम का दीवाना हो गया यह चाय वाला, बदल दिया अपनी दुकान का नाम

खरगोन खंभात गुजरात गुजरात सरकार प्रशासन रामनवमी हिंसा