trendingNowhindi4064548

Gujarat Results 2022 Complete Winners List: गुजरात चुनाव में किसे कहां से मिली जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट

Gujarat Results 2022 Complete Winners List: Gujarat Election Winners List 2022: गुजरात में बीजेपी ने लगातार 7वीं अपनी प्रचंड जीत हासिल की है.

Gujarat Results 2022 Complete Winners List: गुजरात चुनाव में किसे कहां से मिली जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट
गुजरात में किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी?

डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. बीजेपी ने राज्य की कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि कांग्रेस मात्र 17 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं, पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (AAP) के खाते में पांच सीटें आईं. इसी के साथ गुजरात में बीजेपी सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. आइए देखते हैं राज्य में किस सीट पर किस पार्टी के कैंडिडेट्स को जीत मिली है.

जानिए किस सीट से किसे मिली जीत-

  • घाटलोडिया सीट- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारी मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने 1, 92, 263 वोटों से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य डॉ. अमी याग्निक को हराया. याग्निक को मात्र 8 फीसदी वोट मिले.
  • अबडासा सीट- बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह जडेजा (pradyumansinh Jadeja) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जाट ममद जंग (jat mamad jung) को 9,431 वोटों से हराया. प्रद्युम्न सिंह को 80,195 वोट जाट ममद को को 70764 वोट मिले हैं.
  • वीरमगाम सीट- इस सीट पर बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमर सिंह ठाकोर को करीब 34 हजार मतों से हराया. हार्दिक पटेल को 73,786 वोट मिले, जबकि अमर सिंह ठाकोर को 39,135 वोट मिले.
  • अकोटा सीट- बीजेपी के चैतन्य मकरंदानी देसाई ने जीत दर्ज की. देसाई ने कांग्रेस प्रत्याशी रुत्विज दिलीपभाई जोशी 77,753 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें- कौन है Gujarat का सबसे अमीर विधायक ? पास है 661 करोड़ की संपत्ति

  • अमराईवाड़ी सीट- बीजेपी के डॉक्टर हंसमुख पटेल ने भारी मतों से जीत दर्ज की. पटेल ने कांग्रेस के धर्मेंद्रभाई शांतिलाल पटेल (धमभाई) 43,272 को हराया.
  • अमरेली सीट- बीजेपी के कौशिक कांतिभाई वेकारिया ने कांग्रेस के धनानी परेशकुमार धीरजलाल को 46,657 मतों से हराया.
  • आनंद सीट-  बीजेपी के योगेश आर. पटेल (बापजी) ने जीत दर्ज की है, उन्होंने कांग्रेस के कांतीभाई सोधा परमार (भगत) को 41623 वोटों से हराया.
  • अंजार सीट- बीजेपी के चंगा त्रिकम बिजल ने कांग्रेस के डांगर रमेशभाई शम्जीभाई को 37709 मतों से हराया.
  • अंकलेश्वर सीट- बीजेपी के ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल ने  कांग्रेस के विजयसिंह ठाकोरभाई पटेल को 40441 वोटों से हराया.
  •  
  • असरवा सीट- बीजेपी के दर्शना एम. वाघेला ने कांग्रेस के विपुल परमार को 54173 मतों से हराया.
  • बालासीनोर सीट- बीजेपी के मानसिंह कोह्याभाई चौहान ने कांग्रेस के अजितसिंह पर्वतसिंह चौहान को 51422    मतों से हराया.
  • बापूनगर सीट- बीजेपी के दिनेशसिंह राजेंद्रसिंह कुशवाहा ने कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल को 12070 वोटों से हराया.
  • बारडोली सीट- बीजेपी के ईश्वरभाई उर्फ अनिलभाई रमनभाई परमार ने कांग्रेस के पन्नाबेन अनिलभाई पटेल को 89948 वोटों से हराया.
  • बेचाराजी सीट- बीजेपी के ठाकोर सुखाजी सोमाजी ने कांग्रेस के ठाकोर अमृतजी (भोपाजी) बाबूजी को 11286 मतों से हराया.
  • भरूच सीट- बीजेपी के रमेशभाई नरेंद्रदास मिस्त्री ने कांग्रेस के जयकांतभाई बहेचरभाई पटेल को हराया.
  • भावनगर पूर्व सीट- बीजेपी के सेजलबेन राजीव कुमार पांड्या ने कांग्रेस के बलदेव मावजीभाई सोलंकी को 62554 मतों से हराया.
  • भावनगर ग्रामीण सीट- बीजेपी के पुरुषोत्तमभाई ओ सोलंकी ने कांग्रेस के गोहिल रेवतसिंह बटुकभा (होयदाद) को 73484 मतों से हराया.
  • भावनगर पश्चिम सीट- बीजेपी के जितेंद्रभाई सवाजीभाई वघानी (जीतू वघानी) ने कांग्रेस के किशोरसिंह कुम्भाजीभाई गोहिल (के. के. गोहिल) को 41922 मतों से हराया.
  • भिलोदा सीट- बीजेपी के पी.सी. बरंडा ने  से जीत दर्ज की है, उन्होंने आप के रूपसीभाई बाबूभाई भगोरा को 28768 वोटों से हराया.
  • भुज सीट- बीजेपी के केशुभाई शिवदास पटेल ने कांग्रेस के अर्जन भूडिया को 59814 वोटों से हराया.
  • बोरसद सीट- बीजेपी के सोलंकी रमनभाई भीखाभाई ने कांग्रेस के परमार राजेन्द्रसिंह धीरसिंह को 11165 वोटों से हराया.
  • छोटा उदयपुर सीट- बीजेपी के राजेन्द्रसिंह मोहनसिंह राठवा ने कांग्रेस के राठवा संग्रामसिंह नारणभाई को 29450 मतों से हराया.
  • चोर्यासी सीट- बीजेपी के संदीप देसाई ने आम आदमी पार्टी के प्रकाशभाई विनोदभाई ठेकेदार को 1,86,418 मतों से हराया.
  • चोटिला सीट- बीजेपी के चौहान शामाजीभाई भीमाजीभाई ने आम आदमी पार्टी के करपदा राजूभाई मेरांभाई को 25642 मतों से हराया.
  • दभोई सीट-  बीजेपी के शैलेशभाई कनैयालाल मेहता (शैलेश सोट्टा) ने कांग्रेस के बालकृष्णभाई नारनभाई पटेल (ढोलर) को 20476 वोटों से हराया.
  • दहेगाम सीट- बीजेपी के चौहान बलराजसिंह कल्याणसिंह ने कांग्रेस के चौहान वखतसिंह अमरसिंह को 16173 वोटों से हराया.
  • दाहोद सीट- बीजेपी के कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी ने कांग्रेस के कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी को 29350 वोटों से हराया.
  • डांग सीट- बीजेपी के विजयभाई रमेशभाई पटेल ने कांग्रेस के पटेल मुकेशभाई चंद्रभाई को 19674 वोटों से हराया.
  • दरियापुर सीट- बीजेपी के कौशिकभाई सुखलाल जैन (कौशिक जैन) ने कांग्रेस के ग्यासुद्दीन हबीबुद्दीन शेख को 5485 वोटों से हराया.
  • दसदा सीट- बीजेपी के पी.के.परमार ने  कांग्रेस के नौशाद सोलंकी को 2179 वोटों से हराया.
  • दसक्रोई सीट- बीजेपी के बाबूभाई जमनादास पटेल ने कांग्रेस के उमेदजी बुद्धाजी ज़ला को 91637 वोटों से हराया.
  • दीसा सीट- बीजेपी के प्रविंकुमार गोरधनजी माली ने कांग्रेस के संजय कुमार गोवभाई रबारी  को 42647 वोटों से हराया.
  • देवदार सीट- बीजेपी के केशाजी शिवाजी चौहान ने कांग्रेस के शिवभाई अमरभाई भूरिया को 38414 वोटों से हराया.
  • देवगढ़बरिया सीट- बीजेपी के खाबड़ बचूभाई मगनभाई ने आम आदमी पार्टी के वखला भरतसिंह प्रतापभाई को 44201 वोटों से हराया.
  • धंधुका सीट- बीजेपी के कालूभाई रूपभाई डाभी ने  कांग्रेस के हरपालसिंह जगदेवसिंह चुडासमा को 34326 वोटों से हराया.
  • धनेरा सीट- निर्दलीय के मवजीभाई मगनभाई देसाई ने बीजेपी के पटेल भगवानभाई हजाभाई को 35696 वोटों से हराया.
  • धरमपुर सीट- बीजेपी के अरविंद छोटूभाई पटेल ने आम आदमी पार्टी के कमलेशभाई घेलाभाई पटेल को 33327 वोटों से हराया.
  • धारी सीट- बीजेपी के काकडिया जयसुखभाई वल्लभभाई (काकडिया जे.वी.) ने आम आदमी पार्टी के सतसिया कांतिभाई शंभुभाई को 8717 वोटों से हराया.
  • ढोलका सीट- बीजेपी के किरीटसिंह सरदारसंग डाभी ने कांग्रेस के अश्विनभाई कामशुभाई राठौड़ को 13405 वोटों से हराया.
  • धोराजी सीट- बीजेपी के डॉ. महेंद्रभाई पडलिया ने कांग्रेस के ललित वसोया को 12248 वोटों से हराया.
  • ध्रांगधरा सीट- बीजेपी पी के प्रकाशभाई परसोतमभाई वरमोरा ने कांग्रेस के गुंजरिया छत्रसिंह शंकरभा को 32973 वोटों से हराया.
  • द्वारका सीट- बीजेपी के पबुभ विरंभ मानेक ने  कांग्रेस के अहीर मुलुभाई रणमलभाई कंदोरिया को 5327 वोटों से हराया.
  • एलिसब्रिज सीट- बीजेपी के अमित शाह ने कांग्रेस के भीखूभाई हरगोविंदभाई दवे को 104796 वोटों से हराया.     
  • भीखूभाई सीट- बीजेपी के कटारा रमेशभाई भूराभाई ने आम आदमी पार्टी के गोविंदभाई दलभाई परमार को 19531 वोटों से हराया.
  • गढ़ाड़ा सीट- बीजेपी के महंत शंभुनाथ टुंडिया ने आम आदमी पार्टी के परमार रमेशभाई प्रभुभाई को 26694 वोटों से हराया.
  • गनदेवी सीट- बीजेपी के नरेशभाई मगनभाई पटेल ने कांग्रेस के अशोकभाई लल्लूभाई पटेल को 93166 वोटों से हराया.
  • गांधीधाम सीट- बीजेपी के मालती किशोर महेश्वरी ने कांग्रेस के भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी को 37831 वोटों से हराया.
  •  गांधीनगर उत्तर सीट- बीजेपी के रिताबेन केतनकुमार पटेल नेसे कांग्रेस के वीरेंद्रसिंह माफ़जी वाघेला  को 26111 वोटों से हराया.
  • गांधीनगर दक्षिण सीट- बीजेपी के अल्पेश खोदाजी ठाकोर ने कांग्रेस के डॉ. हिमांशु पटेल को 43064 वोटों से हराया.
  • गरबाड़ा सीट- बीजेपी के भाभोर महेंद्रभाई रमेशभाई ने कांग्रेस के चंद्रिकाबेन छगनभाई बरिया को 27825 वोटों से हराया.
  • घाटलोडिया सीट- बीजेपी के पटेल भूपेंद्रभाई रजनीकांत ने कांग्रेस के डॉ अमी याज्ञिक को 192263 वोटों से हराया.
  • गोधरा सीट- बीजेपी के सी.के.राउलजी ने कांग्रेस के रश्मिताबेन दुष्यंतसिंह चौहान को 35198    वोटों से हराया.
  • गोंडल सीट- बीजेपी के गीताबा जयराजसिंह जडेजा ने कांग्रेस के देसाई यतीश गोविंदलाल को 43313 वोटों से हराया.
  • हलोल सीट- बीजेपी के जयद्रथसिंहजी परमार ने निर्दलीय के रामचंद्र बारिया को 42705 वोटों से हराया.
  • हिम्मतनगर सीट- बीजेपी के विनेन्द्रसिंह दिलीपसिंह जाला ने कांग्रेस के कमलेशकुमार जयंतीभाई पटेल को 8860 वोटों से हराया.
  • इदर सीट- बीजेपी के रमनलाल ईश्वरलाल वोरा ने कांग्रेस के रमाभाई वीरचंदभाई सोलंकी को 39440 वोटों से हराया.
  • जलालपुर सीट- बीजेपी के आर.सी.पटेल ने कांग्रेस के रंजीत (मुन्नाभाई) पांचाल को  68699 वोटों से हराया.
  • जम्बूसर सीट- बीजेपी के देवकिशोरदासजी भक्तिवरूपदासजी स्वामी ने कांग्रेस के संजयभाई जेसंगभाई सोलंकी को 27380 वोटों से हराया.
  • जामजोधपुर सीट- आम आदमी पार्टी के अहीर हेमंतभाई हरदासभाई ने बीजेपी के चिमनभाई सपरिया को 10403 वोटों से हराया.
  • जामनगर उत्तर सीट- बीजेपी के रिवासिंह हरदेवसिंह सोलंकी ने आम आदमी पार्टी के करणभाई करमूर  को 53570 वोटों से हराया.
  • जामनगर ग्रामीण- बीजेपी के पटेल राघवजीभाई हंसराजभाई ने  आम आदमी पार्टी के प्रकाश धीरूभाई डोंगा  को 47500 वोटों से हराया.
  • जामनगर दक्षिण सीट- बीजेपी के अकबरी दिव्येशभाई रणछोड़भाई ने  कांग्रेस के कथीरिया मनोजभाई गोरधनभाई को 62697 वोटों से हराया.
  •  जसदण सीट- बीजेपी के कुँवरजीभाई मोहनभाई बावलिया ने आम आदमी पार्टी के तेजसभाई भीखाभाई गजीपारा को 16172 वोटों से हराया.
  • जेतपुर सीट- बीजेपी के जयेशभाई विठ्ठलभाई रडाडिया ने आम आदमी पार्टी के रोहितभाई विनुभाई भुवा को 76926 वोटों से हराया.
  • जेतपुर सीट- बीजेपी के राठवा जयंतीभाई सवजीभाई ने आम आदमी पार्टी के राठवा राधिकाबेन अमरसिंहभाई को 37779 वोटों से हराया.
  • झगड़िया सीट- बीजेपी के रितेशकुमार रमनभाई वसावा ने निर्दलीय के छोटूभाई अमरसिंह वसावा को 23500 वोटों से हराया.
  • झालोद सीट- बीजेपी के महेशभाई सोमजीभाई भूरिया ने  आम आदमी पार्टी के अनिलभाई सोमाभाई गरासिया को 35222 वोटों से हराया.
  • अंकलव सीट- कांग्रेस के अमित चावड़ा ने  से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के गुलाबसिंह रतनसिंह पाढ़ियार को 2729 वोटों से हराया.
  • बंसदा सीट- कांग्रेस के अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल ने बीजेपी के पीयूषकुमार कांतिलाल पटेल को 35033 वोटों से हराया.
  • चनास्मा सीट- कांग्रेस के ठाकोर दिनेशभाई अताजी ने बीजेपी के दिलीपकुमार विराजीभाई ठाकोर को 1404 वोटों से हराया.
  • दानिलिम्दा सीट- कांग्रेस के शैलेश मनुभाई परमार ने बीजेपी के नरेशभाई शंकरभाई व्यास (सतीश व्यास) को 13487 
  • दांता  सीट- कांग्रेस के कांतिभाई कलाभाई खराड़ी ने बीजेपी के पारघी लटूभाई चंदाभाई को 6327 वोटों से हराया.
  • जमालपुर-खड़िया- कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला ने बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट को 13658 वोटों से हराया.
  • बायद सीट- निर्दलीय के धवलसिंह नरेन्द्रसिंह जाला ने बीजेपी के भीखिबेन गिरवतसिंह परमार को 5818 वोटों से हराया.
  • बोटाद सीट- आम आदमी पार्टी के मकवाना उमेशभाई नारनभाई ने बीजेपी के घनश्यामभाई प्रागजीभाई विरानी को 2779 वोटों से हराया.
  • देदियापाड़ा सीट- आम आदमी पार्टी के चैतरभाई दामजीभाई वसावा ने बीजेपी के हितेशकुमार देवजीभाई वसावा को 40282 वोटों से हराया.
  • गरियाधर सीट- आम आदमी पार्टी के सुधीरभाई वघानी ने बीजेपी के नाकरानी केशुभाई हिरजीभाई को 4819 वोटों से हराया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.