Surat के GIDC में केमिकल रिसाव से बड़ा हादसा, 5 की मौत, 20 से ज्यादा बीमार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 06, 2022, 07:44 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के सूरत स्थित GIDC में एक टैंकर से केमिकल रिसाव हुआ. हादसे में दम घुटने की वजह से कई मजदूरों ने जान गंवा दी है.

डीएनए हिंदी: गुजरात (Gujarat) के सूरत स्थित गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (GIDC) में एक केमिकल टैंक से गैस रिसाव की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. मजदूरों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.

मजदूरों को इलाज के लिए सूरत सिविल हॉस्पिटल लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है. घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी पहुंचे हैं. हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं.  घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

गुजरात सूरत केमिकल रिसाव हादसा जीआईडीसी