Gurdaspur Jail Clash: पंजाब की Gurdaspur जेल में कैदियों ने पीटे पुलिसकर्मी, हवाई फायरिंग के साथ दागी गई आंसू गैस

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Mar 14, 2024, 05:14 PM IST

Gurdaspur Jail Clash में घायल पुलिसकर्मी और जेल गेट पर पुलिसकर्मियों में मची भगदड़.

Gurdaspur Jail Clash: गुरदासपुर जेल में दो गुटों में झड़प रोकने के दौरान पुलिसकर्मियों के डंडे फटकारने पर कैदी भड़क गए. कैदियों के हमले में एक थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Gurdaspur Jail Clash: पंजाब के गुरदासपुर जिले की सेंट्रल जेल में बवाल हो गया है. कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प रोकने गए सुरक्षाकर्मियों को दबोचकर बुरी तरह धुन दिया गया. इसके बाद उग्र कैदियों ने पूरी जेल में जमकर बवाल मचाया है. पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया है. इस हमले में एक थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इसके बाद पुलिस को कैदियों को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं. जेल में अब भी बवाल चल रहा है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इसके चलते जेल के आसपास रिजर्व फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं और आसपास के जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगा ली गई है. आला अफसर भी मौके पर डटे हुए हैं.

कैदियों की गिरफ्त से पुलिसकर्मी छुड़ाने को करनी पड़ी फायरिंग

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, भड़के हुए कैदियों ने पुलिस फोर्स पर हमला कर कई पुलिसकर्मियों को गिरफ्त में ले लिया और उन्हें अपनी बैरकों में ले गए. कैदी इस कदर भड़के हुए थे कि पुलिस फोर्स बैरकों में घुसने की हिम्मत नहीं कर सकी. कैदियों की गिरफ्त में फंसे जेलकर्मियों को छुड़ाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

पहले बरसाए पत्थर, फिर आग लगाकर कर दिया धुआं

कैदियों ने बवाल के बाद जेल के पिछले हिस्से में छत पर कब्जा कर लिया. कैदियों ने पहले पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद कपड़ों में आग लगा दी, जिससे हर तरफ धुआं फैल गया. पुलिस ने कैदियों को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की. इसके बाद आंसू गैस के गोले भी दागे गए.

कैदियों के हमले से ये हुए हैं घायल

कैदियों के हमले से जेल सिक्योरिटी में तैनात योद्धा सिंह, धारीवाल थाने के SHO (थानेदार) मनदीप सिंह, ASI जगदीप सिंह, धाना काहनूवान के हवलदार बलजिंदर सिंह और एक पुलिस फोटोग्राफर घायल हुआ है. इन सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

मौके पर डटे हुए हैं ये अफसर

सेंट्रल जेल पर हालात काबू में रखने के लिए पठानकोट, बटाला और अमृतसर से पुलिस फोर्स मंगाए जाने की सूचना है. SSP गुरदासपुर डी. हरीश कुमार, DC गुरदासपुर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और IG पुलिस बॉर्डर रेंज जेल के बाहर पहुंच गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स को जेल के चारों तरफ तैनात किया गया है ताकि कैदी भागने की कोशिश नहीं कर सकें. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.