डीएनए हिंदी: भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पहली कैबिनेट में एक नाम गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh meet Hayer) का भी है. वो साल वर्ष 2017 में विधानसभा हलका बरनाला से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार 2022 में विधायक बने हैं. वो अन्ना आंदोलन के दौरान सक्रिय हुए थे और बाद में आम आदमी पार्टी में भी शामिल हो गए थे.
पार्टी के कद्दावर नेता हैं गुरमीत
साधारण परिवार व बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के बावजूद मीत हेयर ने बड़ी सूझबूझ से आम आदमी पार्टी के माध्यम से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थ. मीत हेयर ने पहले बतौर पार्टी वर्कर पूरी मेहनत से जमीन से जुड़कर कार्य किया व 2016 में पार्टी ने उन्हें यूथ विंग के उप प्रधान की जिम्मेदारी संभाली थी.
दूसरी बार जीते हैं चुनाव
गुरमीत सिंह साल 2017 के चुनावों में पार्टी ने हलका बरनाला से कांग्रेस पार्टी के मजबूत उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 2432 वाेटों से शिकस्त दी थी. 2022 की विस चुनावों में पार्टी ने उन्हें पुन: उम्मीदवार के तौर पर हलका बरनाला से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा व मीत हेयर ने 37622 वोटों के बड़ी लीड से जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- Punjab Cabinet 2022: आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, 10 मंत्री लेंगे शपथ, देखें List