Gurugram में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट की छत डैमेज, 2 की मौत, 12 लोगों के फंसे होने की आशंका, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 11, 2022, 08:13 AM IST

Gurugram Building several trapped.

गुरुग्राम के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के अपार्टमेंट की छत धंस गई जिसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट में बड़ा हादसा हुआ है. सेक्टर 109 में स्थित  चिंतल्स पैराडाइस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक छत गिरने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. 

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. घटनास्थल पर कई बचाव टीमें भी पहुंची हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 मंजिला इमारत की छठवीं फ्लोर का छत ढहा है. इसका एक हिस्सा गिरने की वजह से कई दूसरी फ्लोर पर भी असर देखने को मिला.

इमारत में रहने वाले कुछ परिवार अब भी फंसे हुए हैं. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. मलबे में 4 परिवारों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है.

भारत की ताकत से घबराए चीन-पाकिस्तान में JF-17 Fighter Jet डील, राफेल को दे पाएगा टक्कर?


गुरुग्राम की इमारत ढहने पर हरियाणा सरकार का आधिकारिक बयान

हरियाणा सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. हरियाणा सरकार ने एक बयान में कहा है कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के डी टावर की छठी मंजिल की छत का एक हिस्सा गिर गया है. प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. बचाव अभियान जारी है.

और भी पढ़ें-
ED ने कब्जे में लिए Rana Ayyub के 1.77 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला
 

गुरुग्राम चिंतल्स पैराडाइस एनडीआरएफ एसडीआरएफ बिल्डिंग हादसा