डीएनए हिंदी: गुरुग्राम से एक शातिर रेप (Gurugram Rape Case) के आरोपी की शिकायत सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसके साथ आरोपी ने पहले रेप किया था. बाद में रेप के केस और सजा से बचने के लिए महिला से शादी की लेकिन अब उसी शख्स ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए महिला को तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया है. आरोपी का नाम समीर बताया जा रहा है. महिला का कहना है कि समीर ने पहले भी कई बार लेटर के जरिए भी महिला को तलाक दिया था.
गुरुग्राम के ही पुन्हाना के रहने वाले समीर अहमद को लेकर महिला ने आरोप लगाया कि समीर ने साल 2020 में समीर ने उसके सात जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे और फिर जब इस बात का पता महिला के परिजनों को चला तो उन्होंने समीर को पुलिस में भेजने की धमकी दी. इसके बाद समीर काफी डर गया और उसने जेल की सजा से बचने के लिए शादी करने की बात कही.
गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, असम पुलिस को भी दिया गया नोटिस
महिला ने बताया कि इस पर समीर अहमद डर गया और उसके साथ शादी करने के तैयार हो गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी समीर ने 20 मई 2020 को इस्लामिक रीति रिवाज के साथ उससे निकाह किया था लेकिन वह कभी पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया.
पीड़िता का आरोप है कि 24 जनवरी 2021 को जब उसके परिजन समीर से इस सिलसिले में बात करने उसके घर गए तो उसने भरी पंचायत के सामने तीन तलाक बोल दिया. पीड़िता का कहना है कि इन सबके बावजूद लंबे वक्त तक महिला ने समीर की वापसी का इंतजर किया लेकिन अंत में ठगा हुआ पाकर महिला पुलिस के पास पहुंची है.
अग्निवीर में भर्ती को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, Indian Army भरेगी आधी फीस
पीड़िता का कहना है कि उसने हर एक प्रयास से समीर को समझाने और वापस लाने का प्रयास किया है. उसने कहा कि प्रत्येक प्रयास में असफल होने के बाद अब वह पुलिस की शरण में आई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के आरोपों की सत्यापित करने के साथ आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.