Gurugram बिल्डिंग हादसा: 60 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे के नीचे मिला एक और महिला का शव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 13, 2022, 07:57 AM IST

Building Collapse.

बिल्डिंग हादसे में चिंटेल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा के गुरुग्राम में आंशिक रूप से ढही बिल्डिंग में 60 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक और महिला का शव बरामद किया गया है. सेक्टर-109 के चिंटल्स अपार्टमेंट में हुए इस हादसे के बाद बचावकर्मी लगातार घायलों की तलाश में जुटे थे. शनिवार की रात 18 मंजिला अपार्टमेंट के मलबे के नीचे से दूसरी महिला का शव निकाल लिया गया.

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मलबे के नीचे सुनीता श्रीवास्तव के शव का पता चला था, जिसे शनिवार रात 11:30 बजे बचाव टीम ने निकाला. बचावकर्मी लगातार तलाश में जुटे थे लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.

गुरुवार को चिंटल्स अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट का पहले कमरा ढहा इसके बाद पहली मंजिल तक उस तरफ का हिस्सा ढहता चला गया. इस हादसे में रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव नाम की दो महिलाओं की मौत हो गई है.

Gurugram में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट की छत डैमेज, 2 की मौत, देखें वीडियो

16 घंटे तक मलबे में दबे रहे IRS अधिकारी

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक सुनीता श्रीवास्तव के पति एके श्रीवास्तव को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें शुक्रवार को एनडीआरएफ के दल ने 16 घंटों की मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला. एके श्रीवास्तव भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं.

पुलिस ने मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज किया केस

गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस ने बजघेड़ा पुलिस थाने में चिंटेल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. बिल्डर के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है.

और भी पढ़ें-
Pune Bomb Blast: जब 12 साल पहले दहल गया था पुणे, 17 लोगों ने पलभर में गंवाई थी जान, अब तक नहीं मिला इंसाफ!
Ukraine से अपने नागरिकों को वापस क्यों बुला रहा है अमेरिका, क्या तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है दुनिया?

 

गुरुग्राम चिंटल्स अपार्टमेंट रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ एसडीआरएफ हरियाणा