Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू, किसका दावा होगा खारिज?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2022, 02:50 PM IST

Gyanvapi Masjid: वाराणसी जिला कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े केस की सुनवाई की जा रही है.

डीएनए हिंदीः वाराणसी की जिला अदालत में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. मुस्लिम पक्ष ने पहले अपनी दलीलें रखीं. मुस्लिम पक्ष की ओर से इस मामले में वकील अभय यादव बहस कर रहे हैं. ज्ञानवापी केस की सुनवाई के समय वादी एवं प्रतिवादी पक्ष की ओर 36 लोगों को ही कोर्ट रूम में जाने की इजाजत दी गई है.   

आज किस मामले में सुनवाई
जिला कोर्ट को यह तय करना है कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला कोर्ट में चलने योग्य है भी या नहीं, वाराणसी जिला जज की अदालत में आज इसपर कार्यवाही होगी. वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्णा विश्वेश की अदालत इस पूरे मामले को सुन रही है. 

ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर क्या हैं मांगें

हिंदू पक्ष
1. श्रृंगार गौरी की रोजाना पूजा की मांग
2. वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की मांग
3. नंदी के उत्तर में मौजूद दीवार को तोड़कर मलबा हटाने की मांग
4. शिवलिंग की लंबाई, चौड़ाई जानने के लिए सर्वे की मांग
5. वजूखाने का वैकल्पिक इंतजाम करने की मांग

मुस्लिम पक्ष
1. वजूखाने को सील करने का विरोध
2. 1991 एक्ट के तहत ज्ञानवापी सर्वे और केस पर सवाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gyanvapi masjid gyanvapi masjid case