डीएनए हिंदीः ज्ञानवापी मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी (Anjuman Intizamia Masjid Committee) की अपील का भी कोई असर देखने को नहीं मिला. भारी संख्या में भीड़ यहां नमाज के लिए पहुंची. भीड़ को देखते हुए मस्जिद के गेट बंद करने पड़े. नमाज को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
जुमे की नमाज की पहले किया था लेटर जारी
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से जुमे की नमाज से पहले एक लेकर जारी किया गया है. लेटर में लिखा है कि वुजूखाना और शौचालय सील हो जाने से वुजू और शौचालय की दिक्कत पेश आ रही है. लेटर में कहा कि है कि भारी संख्या में लोग नमाज के लिए ना पहुंचे. इस बार भी नमाज अपने-अपने मुहल्ले में ही अदा करें. साथ ही जो लोग जुमे की नमाज के लिए आए वो शौचालय और वुजू करके आएं ताकि आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.
हाईकोर्ट में टली सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है. अब इस मसले पर कोर्ट की गर्मियों की छुट्टी के बाद 6 जुलाई को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट इस मामले को लेकर सुनवाई करेगा कि 1991 में दाखिल याचिका को लेकर सुनवाई की जाए या नहीं. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी थी. इसके पूरे होने के बाद मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.