Gyanvapi Masjid विवाद पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 17, 2022, 05:31 PM IST

फाइल फोटो

Gyanvapi Masjid Case पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.

डीएनए हिंदी: वाराणसी सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को पद से हटा दिया है. मिश्रा को कोर्ट की जानकारी लीक करने और पर्याप्त पारदर्शिता नहीं बरतने की वजह से पद से हटाया गया है. अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 19 मई की तारीख दी है. बता दें कि इस फैसले पर पूरे देश की नजर थी. 

फैसले में कोर्ट की बड़ी बातें 
फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पारदर्शिता नहीं बरती और तमाम गंभीर बातें लीक की हैं. विशाल कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे. सर्वे रिपोर्ट को सौंपने के लिए 2 दिन की मोहलत मांगी थी जो कोर्ट ने मंजूर कर ली है. 

बता दें कि आज ज्ञानवापी मामले में रात 8 बजे करीब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) एक अहम बैठक भी करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष की मांग - शिवलिंग तक पहुंचने के लिए खुले दरवाजा

दिन भर ऐसा रहा घटनाक्रम
वाराणसी के सिविल कोर्ट में मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद (Gynavapi Masjid) मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई में हिंदू पक्ष के वकीलों ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के ठीक नीचे मौजूद शिवलिंग तक पहुंचने के लिए पूर्व की तरफ से एक दरवाजा है. कोर्ट में कहा गया कि मलबे को चूने से ढंक दिया गया है. 

कोर्ट से सर्वे रिपोर्ट दायर करने के लिए दो दिन का समय मांगा गया था. शाम 4 बजे मामले की सुनवाई फिर से शुरू हुई. कोर्ट ने फैसले में कोर्ट कमिश्नर को पद से हटा दिया है. सर्वे रिपोर्ट दायर करने के लिए 2 दिन का समय भी दिया है.

याचिकाकर्ता ने की है दीवार हटाने की मांग
याचिकाकर्ता सीता साहू, मीनू व्यास और रेखा पाठक की ओर से एक याचिका दाखिल की गई है. इसमें कहा गया कि सोमवार को सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में जहां शिवलिंग मिला है वहां चारों तरफ की दीवार को हटाया जाए. याचिका में कहा गया कि इस बात का शक है कि शिवलिंग के सामने पूर्वी दीवार में नीचे से शिवलिंग को सीमेंट और पत्थरों से जोड़ दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Shahi Eidgah Case: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को तुरंत किया जाए सील, कोर्ट में लगाई अर्जी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gyanvapi Case gyanvapi masjid gyanvapi masjid case gyanvapi masjid survey