डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) की सर्वे रिपोर्ट वाराणसी के सिविल कोर्ट में पेश कर दी गई है. कोर्ट कमिश्नर ने 3 दिनों के सर्वे के बाद 12 पेजों की रिपोर्ट तैयार की है. 70 प्वाइंट में सर्वे की जानकारी पूरे विस्तार से दी गई है. अब कोर्ट इस पर फैसला लेगा कि सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट मंजूरी देता है या नहीं. रिपोर्ट के साथ फोटो और वीडियो भी कोर्ट में जमा करा दिए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टली
सुप्रीम कोर्ट में भी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुनवाई होनी थी. हिंदू पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय की मांग की थी. अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. हिन्दू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि वह इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से कुछ वक्त की मोहलत मांगेंगे. उन्होंने कहा कि दो दिन में इस मामले कई अपडेट हुए हैं. ऐसे में जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और वक्त मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Survey: आज कोर्ट में पेश होगी ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, इन याचिकाओं पर भी सुनवाई
शिवलिंग सौंपने की मांग
दूसरी तरफ इस मामले में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन नागेन्द्र पांडे ने मांग की है कि शिवलिंग को उन्हें सौंपा जाए. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद में अजय मिश्रा की तरफ से 6 और 7 मई को कोर्ट के आदेश पर जो सर्वे किया गया है, उसकी रिपोर्ट बुधवार की शाम को पूर्व कमिश्नर ने सौंपी दी. दो पन्ने की इस रिपोर्ट में उन्होंने हिन्दू धर्म के प्रतीक और अवशेषों को मिलने का जिक्र किया. तो वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन और मुस्लिम पक्ष से सहयोग नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.