डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी मामले में हर रोज नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब इस मामले में कोर्ट में पेश सर्वे रिपोर्ट लीक होने की बात सामने आई है. कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की अदालत में पेश रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) लीक हो गई है. इसमें उन चीजों का जिक्र है जो सर्वे के दौरान टीम को मिली हैं. इसमें हिंदू प्रतीकों के मिलने की बात कही गई है. कई टीवी चैनलों पर यह रिपोर्ट दिखाई गई है.
कोर्ट को सौंपी गई कमीशन की रिपोर्ट
तीन दिन चले ज्ञानवापी सर्वे के बाद कमीशन की रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट को सौंपी गई थी. सर्वे के आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है. इसका मुस्लिम पक्ष ने खंडन किया था और उसे फव्वारा बताया था.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: हिंदू पक्ष ने दाखिल किया हलफनामा, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
क्या लिखा है सर्वे की रिपोर्ट में-
1. दीवार पर पान के पत्ते का आकार के 6 फूल की आकृति
2. 8-8 फ़ीट के 4 पुराने खंभे थे….खंभों पर घंटी, कलश, फूल की आकृति बनी है
3. एक खंभे पर पुरातन हिंदी भाषा में 7 लाइनें लिखी हुई हैं, जो पढ़ने योग्य नहीं है
4. तहख़ाने में दरवाज़े के पास दफ़्ती का भगवान का फ़ोटो ज़मीन पर पड़ा था, जो मिट्टी से सना हुआ था
5. तहख़ाने के सभी दीवार और पिलर पानी से भीगे हुए थे
6. तहख़ाने में 100 नई ईंटें भी पड़ी हुई हैं
7. नंदी जी के ठीक सामने व्यास जी का तहख़ाना है
8. नंदी जी से 18 फ़ीट की दूरी पर तहख़ाने में एक खुला रास्ता मिला, जिस पर दरवाज़ा नहीं था. इसकी ऊपरी चौखट पर घंटी लगी हुई लग रही है
9. नंदी जी से व्यास जी की कमरा 18 फ़ीट पर है
10. व्यास जी के कमरे में दोनों तरफ़ 4-4 पत्थर के खंभे हैं, इसके अलावा दक्षिण दिशा में 1-1 ईंट के खंभे हैं
11. व्यास जी कमरे में दूसरे खंभे पर त्रिशूल के निशान हैं
12. दक्षिण-पश्चिम के कोने में पश्चिमी दीवार पर स्वास्तिक का निशान खुदा हुआ मिला
13. दीवार पर तीन कमल के फूल भी मिले, जिसके ऊपर स्वास्तिक के निशान भी मौजूद हैं
14. तहख़ाने में एक तरफ़ चार दरवाज़े के स्थान को नई ईंटों से बंद कर दिया गया है
15. तहख़ाने में दोनों तरफ़ के पत्थर के खंभों पर घंटी के आकार की कलाकृति और कलश के फूल की आकृति के खंभे मौजूद हैं
ओवैसी ने उठाए सवाल
इस रिपोर्ट के लीक होने के मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश होनी थी. इससे पहले ही यह लीक कैसे हो गई? उनका कहना है कि सारे टीवी चैनल्स पर ये रिपोर्ट दिखाई गई, जबकि सुप्रीम कोर्ट में अभी सुनवाई होनी है. ये क्या मजाक है.ये रिपोर्ट लीक कैसे हुई?
ये भी पढ़ेंः Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.