Gyanvapi Masjid Survey: आज भी जारी रहेगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, कहां-कहां होगी वीडियोग्राफी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 16, 2022, 06:23 AM IST

Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है. 17 मई तक इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है.

डीएनए हिंदी: वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का सर्वे आज फिर 2 घंटे के लिए किया जाएगा. कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई तक पूरा करने और विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक सर्वे का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. टीम सुबह 8 बजे से सर्वे का काम शुरू करेगी. अगर जरूरत पड़ी सर्वे का काम और देर तक जारी रह सकता है. पश्चिमी दीवार और गुंबद की ओर कुछ स्थानों का आज सर्वे किया जाएगा.  

गुंबद के पास दीवार पर दिखे हिंदू चिन्ह- हिंदू पक्ष
रविवार को सर्वे के बाद हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया कि गुंबद की तरफ सर्वे के दौरान एक दीवार जिस पर हिन्दू परंपरा के आकार दिख रहे हैं. उन्होंने बताया कि वहां संगमरमर दिख रहा है, उसे सफेद चूने से रंग गया है. टीम ने इन सभी की वीडियोग्राफी की है. टीम को अंदर एक मिट्टी का ढेर भी मिला है जिसे सफेद चूने से रंगा गया है. हिंदू पक्ष ने यह भी दावा किया है कि लिंगायत समाज में काशी में लिंग दान का प्रचलन है, तहखाने में उस परम्परा के टूटे लिंग मिले हैं. जानकारी के मुताबिक सर्वे का काम अब पूरा हो गया है. अब सर्वे का ड्राफ्ट तैयार किया गया. उसके बाद सभी पक्षकारों के दस्तखत कराए गए.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath Dinner Meeting: योगी की डिनर पार्टी में महाजुटान, 2024 चुनावों की तैयारी! 

हिंदू पक्ष का दावा- जो दिखा वो उम्मीद से ज्यादा
इससे पहले शनिवार को सर्वे के बाद विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने मीडिया से बाचतीच में कहा कि वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा देखने को मिला है. जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि सर्वे के दौरान कुछ ताले खोले गए और कुछ तोड़ने पड़े. अभी वहां सर्वे के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि वहां मेरी नहीं, हम सबकी कल्पना से भी अधिक बहुत कुछ है.जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि हम सभी बातें मीडिया में नहीं बता सकते. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

gyanvapi masjid survey gyanvapi masjid case gyanvapi masjid