ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर रोक जारी, 3 अगस्त को हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 27, 2023, 05:45 PM IST

gyanvapi masjid

हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के निर्देश को लेकर दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. अब 3 अगस्त को इस पर फैसला आ सकता है.

डीएनए हिंदी: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया. हाई कोर्ट अब तीन अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा. तब तक ASI के सर्वेक्षण पर लगी रोक बरकरार रहेगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत में बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर सुनवाई शुरू हुई.

चीफ जस्टिस कोर्ट में नियमित काम पूरा हो गया था, इसलिए जस्टिस दिवाकर ने दोनों पक्षों के वकीलों को बहस करने के लिए कहा. सुनवाई शुरू होने पर भारतीय पुरात्व विभाग के अपर निदेशक ने अदालत को बताया कि ASI किसी हिस्से में खुदाई कराने नहीं जा रही है. वह मुख्य न्यायाधीश के सवाल का जवाब दे रहे थे. 

ASI से हाई कोर्ट ने पूछा, आप करेंगे क्या?

चीफ जस्टिस ने पूछा कि आपका का उत्खनन से क्या आशय है? एएसआई के अधिकारी ने जवाब दिया कि काल निर्धारण और पुरातत्विक गतिविधियों से जुड़ी किसी गतिविधि को उत्खनन कहा जाता है, लेकिन हम स्मारक के किसी हिस्से की खुदाई करने नहीं जा रहे. 

इसे भी पढ़ें- Parliament Session: विपक्ष ने किया मणिपुर के मुद्दे पर वॉकआउट, अब कल चलेगी लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही

क्या है मुस्लिम पक्ष की दलील?

मस्जिद कमेटी के वकील ने दलील दी कि वाद की पोषणीयता सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और यदि उच्चतम न्यायालय बाद में इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि यह वाद पोषणीय नहीं है तो पूरी कवायद बेकार जाएगी. इसलिए सर्वेक्षण उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- मणिपुर पर राजनीतिक संग्राम शुरू, मिजोरम के सीएम की रैली पर बरसे एन बीरेन सिंह

3 अगस्त को कोर्ट सुनाएगा फैसला

सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना निर्णय तीन अगस्त तक के लिए सुरक्षित रख लिया और कहा कि निर्णय आने तक एएसआई के सर्वेक्षण पर लगी रोक बरकरार रहेगी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.