हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को बेंगलुरु में मेड इन इंडिया लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस मार्क 1ए फाइटर जेट की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है.
HAL के अधिकारियों ने कहा है कि यह एयरक्राफ्ट अपनी पहली उड़ान के दौरान 15 मिनट तक हवा में रहा.
तेजस मार्क 1ए के निर्माण में 65 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. यह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. इसकी डिजाइनिंग भी देसी ही है. यह स्वदेसी लड़ाकू विमान है.
इसे भी पढ़ें- पंजाब के सीएम Bhagwant Mann के घर गूंजी किलकारी, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को दिया जन्म
इस फाइटर एयरक्राफ्ट को पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान के बीकानेर में नाल एयरबेस पर तैनात किया जा सकता है. पश्चमी तट पर दुश्मनों से निपटने के लिए इसे तैनात किया जाएगा.
LCA मार्क 1A फाइटर एयरक्राफ्ट की खासियत?
- LCA मार्क 1A तेजस विमान का एडवांस्ड एडिशन है.
- इस एयरक्राफ्ट में अत्याधुनिक फ्लाइट सिस्टम है और रडार है.
- इसमें 65 फीसदी स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
- यह लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है जिसकी मदद से वायुसेना और मजबूत होगी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.