Hanuman Chalisa: MNS के ‘हनुमान चालीसा’ कार्यक्रम को लेकर VHP का बड़ा ऐलान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 01, 2022, 07:11 PM IST

Raj Thackeray

VHP की तरफ से कहा गया कि विहिप न तो किसी राजनीतिक दल का समर्थन करती है और न ही उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेती है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में 'हनुमान चालीसा' को लेकर जबरदस्त राजनीति चल रही है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रविवार को इन खबरों को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि उसके और बजरंग दल के कार्यकर्ता तीन मई को महाराष्ट्र में मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ करने के MNS के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पर परोक्ष हमला करते हुए VHP ने इन खबरों को ‘‘दुष्प्रचार की राजनीति’’ करार दिया कि उसके और बजरंग दल के कार्यकर्ता MNS पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

पढ़ें- Uttar Pradesh में कांग्रेस बना रही बड़ा प्लान! BJP से ज्यादा SP-BSP को होगा नुकसान 

VHP की तरफ से कहा गया कि विहिप न तो किसी राजनीतिक दल का समर्थन करती है और न ही उनके राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेती है.

पढ़ें- Kashmir Files देख दुखी हुआ युवक, कश्मीरी पंडितों के लिए किया बड़ा ऐलान

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "VHP और बजरंग दल ने MNS के हनुमान चालीसा कार्यक्रम का समर्थन नहीं किया है. VHP और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के MNS के कार्यक्रम में भाग लेने की खबरें फर्जी, बेबुनियाद और सच से दूर हैं." उन्होंने कहा, ‘‘विहिप अराजनीतिक संगठन है. यह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करती.’’

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.