New Year के जश्न की कर रहे तैयारी तो पढ़ लें गाइडलाइंस, इन 8 बड़े शहरों में फॉलो करने होंगे ये नियम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 31, 2022, 12:11 PM IST

new year celebration 2023

Happy New Year 2023: नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली, नोएडा और मुंबई समेत देश 8 बड़े शहरों कुछ गाइडलाइंस और एडवाइजरी जारी की गई हैं. आइये जानते हैं.

डीएनए हिंदी: नया साल 2023 (Happy New Year 2023) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसके आगाज में मात्र 12 घंटे का समय बचा है. ऐसे में लोगों ने नए साल के जश्न के लिए पूरी तैयारी कर ली है. वीकेंड होने की वजह से लोग घूमने बाहर निकल रहे हैं. यही वजह है कि होटल से लेकर प्राइवेट टैक्सी की बुकिंग तक के लिए मारामारी चल रही है. ऐसे में हम आपको देश के उन 8 बड़े शहरों के बारे में बता रहें हैं, जिनमें नए साल के जश्न को लेकर कुछ गाइडलाइंस और एडवाइजरी जारी की गई हैं.

दिल्ली

ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Alert: नए साल के पहले दिन से बिगड़ेगा दिल्ली का ट्रैफिक, इतने दिन बंद रहेगा यह खास फ्लाईओवर

नोएडा

गाजियाबाद 
गाजियाबाद में आने वाले मुख्य रास्तों तिगरी गोल चक्कर, एबीएस कट, शाहबेरी पुलिया, जल प्लांट रोड पर भी पुलिस टीमों की तैनाती की गई है. जश्न में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. नए साल के रात में सड़क पर बेवजह जाम, हुड़दंग और जमावड़ा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: एक्सीडेंट के बाद क्या ऋषभ पंत का लूटा गया था सामान? पुलिस ने बताया पूरा सच

गुरुग्राम 
एमजी रोड और सेक्टर 29 मार्केट में वाहनों की एंट्री व खड़ा करने पार पाबंदी लगाई गई है. 300 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. 10 ट्रैफिक नाके सेक्टर 29, एमजी रोड पर व्यवस्था संभालेंगे. गुरुग्राम में करीब 150 से ज्यादा पब बार हैं, जहां नए साल के सेलिब्रेशन के लिए भारी संख्या में युवा पहुंचते हैं. इन सभी जगहों के पास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

मुंबई
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वर्ली में खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर मेला जंक्शन से JK कपूर चौक तक 31 दिसंबर रात 12 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक उत्तर की ओर और दक्षिण की ओर दोनों दिशाओं में वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित लगाया है. इन इलाकों में पार्किंग से ट्रैफिक जाम होता है इसलिए पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली है. इतना ही नहीं, नए साल पर कोई विवाद न हो इसलिए  25 डीसीपी, 7 अतिरिक्त आयुक्त, 1500 अधिकारी, लगभग 10,000 पुलिसकर्मी, 46 एसआरपीएफ प्लाटून और 15 क्यूआरटी टीमों को 31 दिसंबर को नए साल के जश्न के मद्देनजर तैनात किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Happy New Year 2023 New Year Greetings Guidelines delhi news