Hardik Patel देने वाले हैं कांग्रेस को बड़ा झटका? उठाया यह कदम

Written By यशवीर सिंह | Updated: May 02, 2022, 08:13 PM IST

Hardik Patel

Hardik Patel द्वारा गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी छोड़े जाने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं.

डीएनए हिंदी: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपनी पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच हार्दिक पटेल ने सोमवार को अपने ट्विटर प्रोफाइल से अपना पदनाम और पार्टी का चुनाव चिह्न ‘हाथ’ हटा दिया.

हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कुछ दिन पहले पार्टी के राज्य नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जताई थी. गुजरात में नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर अपने नए प्रोफाइल में खुद को ‘‘गौरवान्वित भारतीय देशभक्त’’ बताया है.