Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट पर भाजपा के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही हैं. पार्टी छोड़कर बागी बने नवीन गोयल ने झुकने से इंकार कर दिया है. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अल्टीमेटम का करारा जवाब दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पीयूष गोयल पर पलटवार करते हुए कहा,'पीएम मोदी को गाली देने वाले और भ्रष्टाचारी कहने वाले को भाजपा ने टिकट दिया है. ये कहां का न्याय है. पीयूष गोयल को भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा का इतिहास जानना चाहिए और उनका पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आदि को अपशब्द कहने वाला वीडियो भी जरूर देखना चाहिए, जो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
'पीयूष गोयल नहीं जानते शायद अपने उम्मीदवार की हकीकत'
नवीन गोयल ने कहा,'पीयूष गोयल पार्टी के बड़े नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन उन्होंने मेरे बारे में अपने जिस प्रत्याशी के प्रचार के दौरान कमेंटबाजी की है. उस उम्मीदवार की हकीकत वे शायद नहीं जानते. उसकी हकीकत उन्हें नहीं बताई गई है. भाजपा के टिकट पर 2009 में बादशाहपुर विधानसभा सीट से और 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़कर वह दोनों बार बुरी तरह हारे हैं. पार्टी ने 2014 में उन्हें टिकट नहीं दिया था. इस पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व, पीएम नरेंद्र मोदी, स्वर्गीय सुषमा स्वराज, गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा भाजपा के भीष्म पितामह कहलाने वाले तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा को जमकर अपशब्द कहे थे. इन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. आपके उम्मीदवार का वह वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है. भाजपा ने इतना होने पर भी ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया, ये कहां का न्याय है.
'पीएम की मां के निधन का शोक नहीं बर्थडे का डीजे बजाया था'
नवीन गोयल ने भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा पर यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी की माताजी के निधन वाले दिन वो शोक मनाने के बजाय अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का डीजे बजा रहे थे. इसके बाद नवीन गोयल ने पीयूष गोयल को चुनौती देते हुए कहा,'गुरुग्राम की जनता के लिए मैं पूरा समर्पित हूं. इसीलिए मैं रॉयल भी हूं और लॉयल भी. मैं पार्टी नहीं जनता के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं. ऐसे में अब पीछे नहीं हटूंगा.'
पीयूष गोयल ने दिया था एक दिन का अल्टीमेटम
बता दें कि पीयूष गोयल ने गुरुवार को गुरुग्राम में प्रचार किया था. भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में सदर बाजार में आयोजित जनसभा में पीयूष गोयल ने नवीन गोयल को अल्टीमेटम दिया था. पीयूष ने कहा था कि नवीन आज रात (19 सितंबर) तक भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में पीछे हट जाएं. वरना शुक्रवार से उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. गुरुग्राम विधानसभा सीट पर इकलौते वैश्य उम्मीदवार नवीन गोयल को पीयूष गोयल के इस अल्टीमेटम से वैश्य समाज में भी रोष का माहौल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.