Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा में हर सर्वे दिखा रहा कांग्रेस 'सरकार', जानें एग्जिट पोल्स में कितना पिछड़ी BJP

कुलदीप पंवार | Updated:Oct 05, 2024, 07:58 PM IST

Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनाव अनूठा रहा है. भाजपा और कांग्रेस की सीधी फाइट को इनेलो, जेजेपी, आप और बसपा ने इसे मल्टीकॉर्नर बना दिया था. अब सभी 90 सीटों पर आज मतदान हो गया है. इसके बाद कौन सा दल कहां बाजी मार रहा है. आइए एग्जिट पोल्स में जानते हैं रिज

Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज (शनिवार 5 अक्टूबर) को मतदान पूरा हो गया है. मतदान के बाद किसे कितनी सीट मिली हैं और कहां-कौन सा दल बाजी मार रहा है. इसे लेकर भी लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है. हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला तो 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद होगा. लेकिन सभी लोगों को एग्जिट पोल्स का इंतजार है, जो शाम 7 बजे से जारी होना शुरू हो जाएंगे. इन एग्जिट पोल्स में इस बात का अनुमान सामने आ जाएगा कि मतदान में किस दल की तरफ कहां पर वोटर्स का रुख रहा है.

पढ़ते रहिए हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के लाइव अपडेट-

- P-Marq दे रहा है कांग्रेस को बंपर सीटें
P-Marq के सर्वे में हरियाणा विधानसभा के अंदर कांग्रेस को बंपर सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि भाजपा पिछली बार के प्रदर्शन से थोड़ा नीचे रहेगी.

P-Marq Survey
कुल सीट- 90
Congress- 51-61
BJP- 27-35
INLD+- 2-3

- पीपुल्स पल्स के सर्वे में भी कांग्रेस ही बना रही सरकार

पीपुल्स पल्स ने भी अपने सर्वे में कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनने का अनुमान लगाया है. इस सर्वे में कांग्रेस को 55 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. 

People Pulse Survey
कुल सीट- 90
Congress- 55
BJP- 26
INLD+- 2-3
OTH- 4-6

- Jist-TIF रिसर्च सर्वे में भी कांग्रेस को बहुमत

जिस्ट-टीआईफ रिसर्च सर्वे में भी हरियाणा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं. इस सर्व में कांग्रेस के अधिकतम 53 सीट जीतने का अनुमान है, जबकि भाजपा 37 सीट तक हासिल कर सकती है. 

Jist Survey
कुल सीट- 90
Congress- 45-53
BJP- 29-37
INLD+- 0-2
OTH- 4-6 

- भास्कर रिपोर्टर्स सर्वे में भी कांग्रेस को 50+ सीट

दैनिक भास्कर द्वारा अपने रिपोर्टर्स के जरिये कराए गए सर्वे में भी कांग्रेस को हरियाणा में विजयी दिखाया गया है. इस सर्वे में कांग्रेस को 50+ सीट मिलती दिख रही हैं, जबकि भाजपा 29 सीट तक सिमट सकती है.

Bhaskar Survey
कुल सीट- 90
BJP- 19-29
Congress- 45-54
INLD+BSP- 1-5
OTH- 2

न्यूज-18 का सर्वे भी दिखा रहा कांग्रेस को विजेता

न्यूज-18 के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की ही सरकार हरियाणा में बनने की संभावान जताई गई है. इस सर्वे में भी कांग्रेस को 59 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. 

News18 Survey
कुल सीट- 90
Congress- 59
BJP- 21
Others- 10

- Matrize के सर्वे में कांग्रेस को भारी बढ़त

हरियाणा में Matrize के सर्वे में कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 90 में से 59 सीट मिल सकती हैं, जबकि भाजपा 21 सीट पर सिमट सकती है. INLD और BSP गठबंधन को 4 सीट मिल सकती हैं, जबकि पहली बार उतरी AAP और JJP समेत अन्य सभी दलों को 6 सीट मिल सकती है.

Matrize Survey
कुल सीट- 90
BJP- 21
Congress- 59
INLD+BSP- 4
OTH- 6

- ध्रुव रिसर्च के सर्वे में भी कांग्रेस को बहुमत

ध्रुव रिसर्च के सर्वे में भी कांग्रेस की हरियाणा में बहुमत की सरकार बनने का दावा किया गया है. सर्वे में कांग्रेस को 90 में से 57 सीट, जबकि भाजपा को महज 27 सीट मिलती दिख रही हैं. अन्य दलों के खाते में 6 सीट जाने का अनुमान है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Assembly Elections 2024 Haryana Election 2024 Exit Poll Haryana Election 2024 Exit Poll Live Updates haryana election 2024 Haryana Assembly Elections 2024