IAS Ashok Khemka: अशोक खेमका का फिर हुआ ट्रांसफर, जानिए IAS का क्यों हुआ 56वीं बार तबादला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 09, 2023, 11:57 PM IST

IAS Ashok Khemka: अशोक खेमका का फिर ट्रांसफर

IAS Ashok Khemka Transfer: हरियाणा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का करियर विवादों और बार-बार तबादलों से भरा रहा है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक खेमका (IAS Ashok Khemka) का तबादला कर दिया है. IAS खेमका का यह उनके 30 साल के करियर का 56वां तबादला है. फेरबदल में हरियाणा सिविल सेवा के 4 अधिकारियों का भी तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव खेमका को अब अभिलेखागार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. IAS अशोक खेमका के ट्रांसफर के लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल को पत्र लिखे जाने के कुछ दिनों बाद खेमका का तबादला हुआ है जिसमें उन्होंने लिखा था कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उच्च शिक्षा विभाग में विलय के बाद उनके पास पर्याप्त काम नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिना पैंट पहने ट्रेन में चढ़ गए लड़के-लड़कियां, नजारा देख लोग हुए हैरान, जानिए क्या थी वजह 

रॉबर्ट वाड्रा की जमीन डील का म्यूटेशन किया था रद्द 
हरियाणा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का करियर विवादों और बार-बार तबादलों से भरा रहा है. अंतिम बार उनका तबादला अक्टूबर 2021 में किया गया था. खेमका 2012 में उस समय चर्चा में आये थे जब उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े गुरुग्राम के एक जमीन डील का म्यूटेशन रद्द कर दिया था. म्यूटेशन जमीन के एक टुकड़े का स्वामित्व स्थानांतरित करने की प्रक्रिया का हिस्सा है.

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
पिछले एक दशक के दौरान, उन्हें अक्सर महत्वहीन माने जाने वाले विभागों में तैनात किया गया है और उनके पूरे करियर में औसतन हर 6 महीने में उनका तबादला किया गया है. हरियाणा सिविल सेवा के चार अधिकारियों का भी तबादला किया गया है जिनमें मानव मलिक, अमित कुमार, मयंक भारद्वाज तथा देवेंद्र शर्मा शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.