Haryana: मोक्ष पाने के लिए शख्स ने प​त्नी और तीन बच्चों की हत्या की फिर किया सुसाइड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2021, 03:17 PM IST

Image Credit - Zee News

रमेश ने बेहोश पत्नी व तीनों बच्चों की कुदाल मारकर हत्या कर दी और बाद में बिजली के तार से खुद को करंट लगाकर आत्महत्या की कोशिश की हालाकि करंट नहीं लगा.

डीएनए हिंदी: हरियाणा के हिसार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की. इसके बाद कर खुद आत्महत्या कर ली. वहीं जब मौत के पीछे की वजह का खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया. 

क्या है पूरा मामला

घटना हिसार के अग्रोहा के नंगथला गांव की है. जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को यहां रमेश नाम के शख्स का शव बरवाला रोड पर पड़ा मिला. शव को देखने से लग रहा था मानो किसी वाहन की चपेट में आने से रमेश की मौत हुई है. इसके बाद घटना की जानकारी देने के लिए लोग रमेश के घर पहुंचे. वहां का नजारा देख गांव वालो में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने देखा कि रमेश की पत्नी और उसके तीन बच्चों की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी थी. 

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर मां और बेटी के सामने ही BJP नेता की हत्या, हवा में लहराई तलवार

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने घर की तलाशी लेना शुरू किया. इस दौरान मकानमालिक रमेश की एक डायरी पुलिस के हाथ लगी. डायरी में उसने लिखा था, 'यह दुनिया रहने लायक नहीं है. मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहता हूं लेकिन सोचता हूं कि मेरी मौत के बाद परिजनों का क्या होगा? मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं इसलिए मैंने रात को खीर बनाई और उसमें नशीला पदार्थ डालकर पत्नी सहित बच्चों को खिला दी.' 

जानकारी के अनुसार, रमेश ने बेहोश पत्नी व तीनों बच्चों की कुदाल मारकर हत्या कर दी और बाद में बिजली के तार से खुद को करंट लगाकर आत्महत्या की कोशिश की हालाकि करंट नहीं लगा. इसके बाद उसने घर के बाहर किसी वाहन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. 

ये भी पढ़ें- ED दफ्तर से निकलीं ऐश्वर्या रॉय, 5 घंटे तक हुई पूछताछ

हिसार में पांच लोगों की मौत से अग्रोहा गांव में सनसनी फैल गई. मरने वालों में सुनीता, 15 और 13 साल की दो बेटियां और 10 साल का एक बेटा शामिल है.

हरियाणा हिसार मोक्ष की प्राप्ति के लिए पत्नी और तीन बच्चों की हत्या