डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Camel Killed Women) से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक पालतू ऊंट ने घर के परिजनों की गैरमौजूदगी में पानी पिलाने आई मालकिन पर हमला बोल दिया. उसने महिला का हाथ चबा लिया. इन जानलेवा हमलों से मौके पर ही महिला की मौत हो गई है. ऊंट के इस हमले के बाद से ही इलाके में डर का माहौल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ऊंट को पानी पिला रही थी, इस दौरान अचानक ऊंट उस पर हमलावर हो गया. ऊंट ने महिला के शरीर के कई हिस्सों पर चोट पहुंचाई. उसकी खोपड़ी को खुरच दिया, जिससे महिला की मौत हो गई.महिला की मौत से उसके घर पर कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत या जेल में ही कटेंगे दिन? दिल्ली HC आज सुनाएगा फैसला
दरअसल, हाथरस के बसगोई निवासी प्रदीप उर्फ पप्पू ऊंट गाड़ी चलाते हैं. रविवार की शाम को उसका ऊंट उसके घर के बाहर ही बंधा था. पप्पू की 40 वर्षीय पत्नी प्रेमवती इस ऊंट को पानी पिलाने के लिए गई. इसी दौरान ऊंट हिंसक हमलावर हो गया. ऊंट ने प्रेमवती पर हमला कर दिया और उसके सिर को कुचल दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, टूटे पहिए पर ही 10 किलोमीटर तक चलती गई ट्रेन
महिला के शरीर के अन्य हिस्सों को भी ऊंट ने चोटिल कर दिया था. प्रेमवती की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग वहां आए. इन लोगों ने लाठी-डंडों से ऊंट पर काबू पाया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ऐसे में महिला की मौत के बाद गांव के लोगों में खौफ की स्थिति है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.