HBSE 12th Result 2023 Declared: हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में 81.65% स्टूडेंट पास, जानिए कहां और कैसे देखें रिजल्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 15, 2023, 04:23 PM IST

Haryana Board Exam Result

Haryana Board 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा-12 के एग्जाम का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. छात्र bseh.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और यहां से ऑनलाइन मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: Haryana Board Result Update- हरियाणा बोर्ड का कक्षा-12 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की कक्षा-12 के बोर्ड एग्जाम में कुल 81.65% स्टूडेंट पास हुए हैं. हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने रिजल्ट जारी किया है. भिवानी की नैंसी ने प्रदेश में पहला और करनाल की जसमीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है. नैंसी के 500 में से 498 और जसमीत के 497 अंक रहे हैं. हरियाणा बोर्ड की कक्षा-12 की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार कमजोर रिजल्ट आया है. पिछली बार औसत रिजल्ट करीब 88% रहा था, जिसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कॉमर्स के छात्रों ने 92.52% पासिंग रिजल्ट के साथ किया था.

2.63 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

हरियाणा बोर्ड की कक्षा-12 परीक्षा में इस बार कुल 263,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कक्षा-12 का एग्जाम 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 के बीच आयोजित किया गया था. 

ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट

इस Direct Link पर भी चेक कर सकते हैं Haryana Board 12th Result 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Board Exam Result haryana board exam Haryana Board Exam Result HBSE 12th Result 2023