Haryana Crime News: जिन प्रशासनिक अधिकारियों के कंधों पर जनता की देखरेख की कमान होती है, यदि वे ही भक्षक बन जाएं तो क्या होगा? हरियाणा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें हरियाणा सिविल सर्विसेज (Haryana Civil Services) के अफसर को दलित पुरुष कर्मचारी के साथ बंदूक के दम पर कुकर्म करके हवस मिटाने का आरोपी बनाया गया है. छह महीने पहले किए कुकर्म के मामले में कर्मचारी ने अब हौसला दिखाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद हिसार पुलिस ने HCS अफसर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. अफसर को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
छह महीने पहले किया था कुकर्म
PTI के मुताबिक, हिसार के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर चपरासी के तौर पर तैनात एक दलित पुरुष कर्मचारी ने हरियाणा सिविल सर्विसेज ऑफिसर कुलभूषण बंसल के खिलाफ शिकायत दी थी. प्रदेश सिविल सेवा (PCS) के अधिकारी कुलभूषण फिलहाल हांसी के उपजिलाधिकारी (SDM) के तौर पर तैनात हैं. पीड़ित कर्मचारी ने इस शिकायत में बंसल पर उसे जातिसूचक शब्द कहने और छह महीने पहले बंदूक की नोंक पर उसके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया गया है.
BNS नहीं IPC के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
ASP राजेश कुमार के मुताबिक, बंसल के खिलाफ मुकदमा भले ही अब दर्ज हुआ है, लेकिन घटना छह महीने पुरानी है. इसके चलते भारतीय न्याय संहिता (BNS) के बजाय भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. बंसल के खिलाफ धारा 377 (कुकर्म) व धारा 506 (धमकी देने) के अलावा एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
गुरुवार को किया गया था सस्पेंड
हांसी SDM कुलभूषण बंसल को यह मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुलभूषण ने ही उसे संविदा पर चपरासी तैनात किया था. वह मुझे मसाज करने के लिए अपने ऑफिशियल रेजीडेंस पर बुलाने लगा. जब उसने गंदी हरकत करनी शुरू कर दी तो मैंने कई बार जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसने मुझे डराने के लिए एक पिस्टल रखना शुरू कर दिया. इसके बाद मैंने एक दिन उसके यौन शोषण का सबूत जुटाने के लिए वीडियो बना लिया. इसके बाद मैंने वहां जाना बंद कर दिया तो उसने मुझे धमकी दी. इस पर ही मैंने तय किया कि चाहे मर जाऊं, लेकिन उसके खिलाफ शिकायत करूंगा. पीड़ित ने खुद को हृदय रोगी भी बताया है. शिकायत में कहा गया है कि बंसल अपने ऑफिशियल रेजीडेंस पर ड्राइवर के कमरे में मसाज कराता था.
(With PTI Inputs)