Monsoon Alert: गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण समूचा उत्तर भारत बुरी तरह 'त्राहिमाम' कर रहा है. दिल्ली से लखनऊ, जयपुर, भोपाल और यहां तक कि कश्मीर घाटी भी हीटवेव (Heat Wave) से झुलस रही है. दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है. हालांकि बुधवार शाम को कुछ इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश ने तापमान में थोड़ी राहत दी है, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब और भी बढ़िया खबर सुनाई है. IMD ने बताया है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के 14 राज्यों में आज (गुरुवार 30 मई) शाम तक कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में लू का रेड अलर्ट बरकरार रखा है. साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर भी पॉजिटिव अपडेट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Delhi, Jaipur, Lucknow में टूटा Heat Wave का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश
आज से घटना शुरू हो सकता है तापमान
मौसम विभाग ने नया वेदर अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, मंगलवार को बेहद गर्म मौसम रहने के बाद बहुत सारे राज्यों में हीटवेव ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. बुधवार को भी तापमान की स्थिति भयानक रही है. पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इसके बाद तापमान में गिरावट शुरू होगी. गुरुवार (30 मई) से तापमान घटना शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में मौसम की लुकाछिपी, कहीं पारा 52 डिग्री के पार, कहीं झमाझम बारिश
हीटवेव के प्रभाव में भी आएगी गिरावट
डॉ. कुमार के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी इलाके में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखना शुरू हो रहा है. इसके चलते गुरुवार से हीटवेव की तीव्रता भी घटनी शुरू होगी और लू के गर्म थपेड़ों में राहत मिलेगी. इससे अगले 4 दिन के दौरान तापमान में बहुत कमी आएगी. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में इसके बाद गर्मी में कमी देखने को मिलेगी. इस दौरान उत्तर व मध्य भारतीय राज्यों में जगह-जगह बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- भयंकर गर्मी के कारण बिहार में स्कूल बंद, CM Nitish kumar ने दिया आदेश, जानें कब खुलेंगे स्कूल
24 घंटे में केरल पहुंच जाएगा मानसून
मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण पश्चिम मानसून अपने तय समय से पहले ही केरल पहुंच जाएगा. अमूमन केरल में मानसून की दस्तक 1 जून को होती है, लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान केरल में मानसून अपनी दस्तक दे देगा यानी 31 मई से वहां मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी.
दिल्ली में 79 साल का सबसे गर्म दिन, आज हो सकती है बारिश
दिल्ली में बुधवार को मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ, जो राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान का नया रिकॉर्ड है. दिल्ली में औसत तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो 17 जून, 1945 के बाद यानी पिछले 79 साल में सबसे ज्यादा रहा है. मुंगेशपुर के अलावा नजफगढ़ में 49.1 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 49 डिग्री सेल्सियस और नरेला में 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. IMD ने इसके लिए राजस्थान की तरफ से चल रही गर्म हवाओं को कारण बताया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों में लू के थपेड़ों के बीच बारिश से राहत मिलने का अनुमान जारी किया है. अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
(With ANI and PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.