Today's Weather: भीषण गर्मी के बीच बड़ी राहत, अगले 3 दिन इन राज्यों में हो सकती है बारिश

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 12, 2022, 08:46 AM IST

Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में आज भी हीट वेव की स्थिति रहेगी. बुधवार से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है

डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार लू से मंगलवार को भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि बुधवार से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. बुधवार से दिल्ली पंजाब व हरियाणा में हीट वेव (Heat Wave) से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में बुधवार को बारिश पड़ सकती है.  इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल, असम और आस-पास के इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है. नौ से ज्यादा राज्य ऐसे हैं, जहां गर्मी सता रही है.

यह भी पढ़ेंः देश की पहली Made In India पैसेंजर फ्लाइट आज से भरेगी उड़ान, जानिए क्या है इसकी खासियत

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ का आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है और तेज धूप खिली रहेगी. 

यह भी पढ़ेंः नशे में धुत युवकों ने लद्दाख की Pangong Lake में चलाई एसयूवी, सोशल मीडिया यूजर्स पर भड़के यूजर्स

इन राज्यों में आज बारिश के आसार
उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही हो लेकिन दक्षिण भारत में बारिश हो रही है. इसके अलावा, कई अन्य राज्यों में भी हल्की बारिश से तापमान में कमी आ रही है. skymetweather के अनुसार, आज तमिलनाडु, लक्षद्वीप, केरल आदि में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, असम अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

मौसम बारिश लू गर्मी