डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला अस्पताल में मौतों का तांडव जारी है 7 दिन में 100 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर दिवाकर सिंह का ट्रांसफर बलिया से आजमगढ़ कर दिया गया है. वहीं योगी सरकार ने निदेशक स्तर की दो अधिकारियों की टीम गठित की थी. यह टीम जांच के लिए बलिया पहुंच चुकी है. इसके आधार पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. जांच टीम ने हीटवेव से लोगों की मौत होने की बातों से इनकार किया है. दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है.
बलिया में मौत के तांडव के बीच योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अलर्ट कर गर्मी से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए सारी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के आदेश दिए हैं. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद गर्मी से होने वाली बीमारियों की निगरानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बोले, 'हमारे राजा क्षत्रपति शिवाजी, राष्ट्रवादी मुस्लिम भी औरंगजेब को नहीं मानते अपना नेता'
हीटवेव को मौत का कारण बताना सही नहीं
जांच के लिए बलिया पहुंची दो सदस्यी समिति ने हीट स्ट्रोक से मौत के दावे पर कहा है कि यह नहीं कहा जा सकता है कि मौतें हीटवेव से हुई हैं. टीम पांच दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने वाली है जिससे स्थिति साफ हो सकती है. बता दें कि रविवार को भी बलिया में तीन लोगों की मौत हुई थी.
.
सीएमस पर कार्रवाई को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बलिया जिला अस्पताल में मरीजों की मौत पर विवादित बयान देने वाले प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह सर्जन डॉ. एके यादव काम देखेंगे और स्थिति को कंट्रोल करने पर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, 'हरियाणा में दामाद, दरबार और डीलर की 3D सरकार चलाते थे भूपेंद्र सिंह हुड्डा'
क्या कहते हैं मेडिकल रिकॉर्ड्स
अस्पताल के CMO ने कहा कि जिला अस्पताल के रिकॉर्ड्स के मुताबिक इन मरीजों में से 40 फीसदी को बुखार था जबकि 60 फीसदी अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे. अब तक जिले में हीट स्ट्रोक से केवल दो लोगों की मौत हुई है. जिम्मेदारी संभालने के साथ ही CMS एस के यादव ने कहा कि अस्पताल पर दबाव है. यहां रोजाना 125 से 135 मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.
नए CMS ने कहा कि 15 जून से 154 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जिनमें से 23 मरीजों की अलग-अलग कारणों से मौत हो गई. वहीं, 16 जून को 20 मरीजों की मौत हो गई जबकि 17 जून को 11 लोगों की मौत हो गई. इन सभी की उम्र 60 साल से अधिक थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा में हल्की बूंदाबांदी ने गर्मा से दी राहत, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
योगी सरकार पर भड़के अखिलेश
बलिया के जिला अस्पताल में लगातार हो रही मौतों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि गर्मी और हीटस्ट्रोक से बलिया में 24 घंटे में 36 मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है. अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में गरीबों को इलाज नहीं मिल पाने के लिए सरकार जिम्मेदार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.