Heatwave: देश की लू से हैरान कनाडा सरकार, जारी कर दी हवाई गाइडलाइंस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 06, 2022, 02:27 PM IST

देश के कई हिस्से हैं हीटवेव से प्रभावित. (फाइल फोटो-PTI)

देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव का असर जारी है. कनाडा सरकार ने हीटवेव को देखते हुए नई गाइडलाइंस दी है.

डीएनए हिंदी: देश में जारी हीटवेव (Heatwave) को देखते हुए दूसरे देश भी अलर्ट मोड में आ गए हैं. कनाडा सरकार (Canada Government) ने लू को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवेल एडवाइजरी जारी है. कनाडा सरकार ने अपनी एडवाइजरी (Heatwave advisory) में कहा है कि हीटवेव की वजह से भारत में आग लग रही है और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है.  

अपने नागरिकों से कनाडा सरकार ने कहा है कि नागरिक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन करें और एहतिहात बरतें. देश में इस साल अप्रैल के महीने में बाकी साल की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ी है.

Heatwave in India and Pakistan: क्या इंसानों के जीवन के लिए खतरा बन रही हैं हीटवेव?

कनाडाई सरकार ने अपनी गाइडलाइन में कहा है, 'हीटवेव भारत को प्रभावित कर रहा है. कुछ जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं. इलेक्ट्रिसिटी आउटेज से भी देश जूझ रहा है. आग की वजह से फसलें बर्बाद हुईं हैं वहीं ट्रांसपोर्टेशन भी प्रभावित हुआ है.'

क्या है कनाडा सरकार की गाइडलाइन?

1.
नागरिक कोशिश करें कि हाइड्रेटट रहें.
2. बाहरी गतिविधियों को रोकें.
3. शॉर्ट नोटिस पर ही अपने प्लान को बदलने के लिए तैयार रहें.
4. स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहें.
5. मेडिकल इमरजेंसी के लिए 102 पर फोन करें.

Weather Update: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, थमेगी हीटवेव, जानिए मौसम का हाल

किन राज्यों में जारी है हीटवेव का असर?

भारत के कई राज्यों में हीटवेव का असर अब भी जारी है. बीते 122 साल में यह तीसरी बार है जब इतनी भीषण गर्मी पड़ी हो. राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश, विदर्भ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

heatwave Canada government Guidelines Canada advisory