'बहुत सवाल पूछते हैं,' 141 सांसदों के निलंबन पर बोलीं हेमा मालिनी, कांग्रेस ने घेरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 20, 2023, 10:55 AM IST

BJP सांसद हेमा मालिनी

कांग्रेस नेता ने सांसद हेमा मालिनी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से बीजेपी मुश्किलों में फंस सकती है. जानिए वजह.

डीएनए हिंदी: लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर कुल 141 सांसद, शीतकालीन सत्र में निलंबित हो चुके हैं. कांग्रेस ने निलंबन की जो वजह बताई है, वह हैरान कर देने वाली है. कांग्रेस नेता ने मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से पार्टी मुश्किलों में फंस सकती है. 

हेमा मालिनी एक वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि विपक्षी सांसदों ने बहुत सारे सवाल उठाए और अजीब हरकत की, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया. हेमा मालिनी ने कहा, 'देखिए वो इतना सवाल उठाते हैं, कुछ अजीब सा बिहैव करते हैं. इसके लिए उनको सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड किया तो कुछ तो वे लोग गलत काम कर रहे हैं.'

कांग्रेस नेताओं ने हेमा मालिनी को जमकर घेरा और कहा कि बीजेपी ने आखिरकार सांसदों के निलंबन के पीछे की असली वजह बता दी. तेलंगाना कांग्रेस नेता सैम राम मोहन रेड्डी ने हेमा मालिनी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'आखिरकार, एक बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों के निलंबन की वजह बता दी. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.'

इसे भी पढ़ें- JN.1 को लेकर डरा रहा WHO का नजरिया, अलर्ट होने की जरूरत, जानिए क्यों

13 दिसंबर को लोकसभा में सिक्योरिटी ब्रीच के बाद से ही बीते कुछ दिनों में कुल 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं. लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित किया गया है. संसद की सुरक्षा में लगी सेंध पर विपक्षी सांसदों ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान देने की मांग की थी. 

संसद में मचा है हंगामा 
संसद की सुरक्षा में लगी सेंध के बाद से ही विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. बड़ी संख्या में सांसदों के निलंबन की वजह से यह सबसे हंगामेदार सत्र रहा है. कुछ सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, वहीं कई सांसद अपने आचरण पर विशेषाधिकार समिति का इंतजार कर रहे हैं. 

मंगलवार को क्यों हुआ था हंगााम
मंगलवार को निलंबित सांसदों ने संसद गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की नकल की और राहुल गांधी इसे फिल्माते नजर आए. जगदीप धनखड़ ने इस पर नाराजगी जताई है.

उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा. गिरने की कोई हद नहीं है. एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे. आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं.. मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए, कुछ तो सीमा होती होगी, कुछ जगह तो बख्शो.'

इसे भी पढ़ें- क्या डोनाल्ड ट्रंप नहीं लड़ पाएंगे राष्ट्रपति का चुनाव? समझिए पूरा मामला

जगदीप धनखड़ ने कहा, 'लेकिन कल्पना करिए, आपकी पार्टी का एक बड़ा नेता, वरिष्ठ नेता एक दूसरी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य की वीडियोग्राफी कर रहा है. राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री कर रहा है, लोकसभा अध्यक्ष की मिमिक्री कर रहा है. कितनी गलत बात है. कितनी शर्मिंदगी भरी बात है. यह अस्वीकार्य है.'

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Hema Malini Parliament Winter Session modi government