Hemant Soren ने ईडी टीम के खिलाफ कराई FIR, रांची के SC-ST थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jan 31, 2024, 05:28 PM IST

Hemant Soren

Hemant Soren vs ED: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है. एक ED टीम ने 29 जनवरी को उनके दिल्ली आवास पर छापा मारा था.

डीएनए हिंदी: Hemant Soren Land Scam Case- झारखंड में भूमि घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब एक नया दांव खेला है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) पर फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश का आरोप लगा रहे हेमंत ने बुधवार को रांची के SC-ST थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है. यह मुकदमा उन ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है, जो भूमि घोटाले के सिलसिले में 29 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर छापा मारने वाली टीम में शामिल थे. मुख्यमंत्री ने अपनी शिकायत में ईडी अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रांची पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक शिकायत रांची के धुर्वा थाने में भेजा था, जिस पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून (SC-ST Act) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.

छवि खराब करने का लगाया है आरोप

हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में ईडी टीम पर बदतमीजी करने और बिना सूचना के छापा मारकर छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया है. रांची पुलिस के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया से कहा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा है कि ईडी टीम ने बिना सूचना दिए 29 जनवरी को उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली के शांति निकेतन स्थित उनके घर पर छापा मारा. इसके बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए गलत खबरें फैलाई. साथ ही उनकी गैरमौजूदगी में घर पर मौजूद कर्मचारियों से बदतमीजी की है.

'मैं किसी BMW कार का मालिक नहीं'

शिकायत में हेमंत सोरेन ने कहा, ईडी अधिकारियों ने जानबूझकर उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाईं, जिनमें कहा गया कि मेरे घर से एक नीले रंग की BMW कार सीज की गई है, जो मेरी है. साथ ही मेरे घर से भारी मात्रा में गैरकानूनी नकदी भी बरामद होने की झूठी खबर लीक की गई है. हेमंत सोरेन ने आगे लिखा, मैं किसी BMW कार का मालिक नहीं हूं और ना ही मेरे पास काला धन है. उन्होंने कहा, ईडी ने यह कार्रवाई महज मुझे सबके सामने शर्मिंदा करने के लिए की है. हेमंत ने शिकायत में कहा, मैं और मेरा परिवार ईडी अधिकारियों की हरकतों के कारण गंभीर मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्पीड़न महसूस कर रहा है. उन्होंने पुलिस से ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बुधवार को फिर हुई हेमंत से पूछताछ

हेमंत सोरेन के मुकदमा दर्ज कराने से पहले बुधवार को ईडी टीम ने फिर उनसे पूछताछ की है. यह 10 दिन के अंदर दूसरा मौका है, जब ईडी टीम ने हेमंत से रांची में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर पूछताछ की है. हालांकि ईडी टीम के पहुंचने से पहले उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के विधायक मुख्यमंत्री आवास पर जमा हो गए थे. ईडी टीम की पूछताछ के कारण रांची में हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है. ईडी टीम के अधिकारियों ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताते हुए पूछताछ के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी.

क्या है हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप

झारखंड में कथित तौर पर जमीन का मालिकाना हक अवैध तरीके से बदलकर बेचने के भूमि घोटाले की जांच हो रही है. ईडी टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिंक भूमाफिया से जुड़े होने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि सोरेन इस पूछताछ को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताकर खारिज कर चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.