Jharkhand News- झारखंड भूमि घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव में भाग लेने की इजाजत मिल गई है. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने पर मुख्यमंत्री बने JMM नेता चंपई सोरेन की सरकार को 5 फरवरी को विधानसभा में बहुमत पेश करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमंत सोरेन को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रखा गया है, जहां उन्होंने वीवीआईपी कैदी को मिलने वाली सुविधाएं लेने से इंकार कर दिया है और एक सामान्य कैदी की तरह ही रह रहे हैं. हालांकि शनिवार को ईडी टीम जेल से हेमंत सोरेन को रांची स्थित अपने ऑफिस ले आई है, जहां उनसे रिमांड के दौरान 5 दिन तक झारखंड भूमि घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी.
कोर्ट से मांगी गई थी हेमंत के विधानसभा आने की इजाजत
चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार को राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया था, जो 11 फरवरी को पूरा हो रहा है. हालांकि चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथग्रहण करने के बाद शुक्रवार को कहा था कि वे 5 फरवरी को बहुमत साबित करेंगे. विधानसभा में महागठबंधन के सभी दलों के सारे विधायकों को मौजूद रहने के लिए उनकी पार्टियों ने व्हिप जारी कर दिया है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बावजूद अभी भी विधानसभा सदस्य हैं. इस कारण उन्हें विश्वास मत के दौरान मौजूद रहने की इजाजत देने की गुहार शनिवार को PMLA की विशेष अदालत से की गई थी. अदालत ने हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को सुबह 11 बजे ईडी की कस्टडी में विधानसभा जाकर विश्वास मत प्रस्ताव के लिए मौजूद रहने की इजाजत दे दी है. हेमंत को फ्लोर टेस्ट के दौरान 1 घंटे के लिए विधानसभा जाने की इजाजत मिली है.
वीवीआईपी कैदी वाले सेवादार हेमंत ने लौटाए
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गिरफ्तारी के बाद होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में रखे गए हेमंत ने वीवीआईपी स्टेट्स नहीं लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री होने के चलते उन्हें वीवीआईपी स्टेट्स के तहत तीन सेवादार मिलने थे, लेकिन उन्होंने इन्हें जेल प्रबंधन को लौटा दिया है. उन्हें अटैच किचन और अटैच बाथरूम की सुविधा वाला अपर डिवीजन सेल दिया गया है, जिसके किचन में खाना बनाने का सारा सामान भी रखा गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमंत ने आम कैदियों के साथ उनके लिए बना खाना ही खाया है.
ईडी ऑफिस में खाना लेकर पहुंची हेमंत की पत्नी
हेमंत सोरेन शनिवार को ईडी की कस्टडी में जेल से निकलकर उसके रांची ऑफिस पहुंच गए हैं. अदालत ने हेमंत से पूछताछ के लिए ईडी टीम को 5 दिन का रिमांड दिया है. हालांकि ईडी ने विशेष अदालत से 10 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने उसकी अपील नामंजूर कर दी है. शनिवार को हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस लाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था, जहां पूर्व मुख्यमंत्री से अब घोटाले से जुड़े सारे सवालों के जवाब लिए जाएंगे. हेमंत सोरेन के ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन वहां उनसे मिलने पहुंची थी. कल्पना अपने साथ हेमंत सोरेन के लिए डिनर भी लेकर गई थी. इस दौरान उनके साथ हेमंत सोरेन का बड़ा बेटा भी मौजूद था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.