Car Accident Video: हैदराबाद में तेज कार ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं-बच्चे को कुचला, वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 05, 2023, 10:11 AM IST

Hyderabad में हुआ हादसा इतना भयानक था कि वीडियो देखकर आप दहल जाएंगे.

Viral Accident Video: हादसे के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार बेहद तेज गति पर थी. इसी कारण मोड़ पर ड्राइवर कार को कंट्रोल नहीं कर सका.

डीएनए हिंदी: Accident News- तेलंगाना के हैदराबाद में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. बेहद तेज गति से चल रही कार ने सड़क किनारे टहल रहे लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो महिलाओं और एक बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है. हैदराबाद की हैदरशाहकोट मेन रोड पर हादसे में मारी गईं महिलाएं और बच्चा सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कार को भयानक तरीके से महिलाओं और बच्चों को कुचलकर सड़क किनारे पेड़ों के झुंड में घुसते हुए देखकर आप भी दहल सकते हैं.

पढ़ें- Viral Accident Video: पहाड़ी एरिया में चल रही कारों पर गिरी चट्टान, नागालैंड में हुए हादसे में दो की मौत

तेज गति के कारण ड्राइवर ने खोया कंट्रोल

सर्विलांस कैमरा पर रिकॉर्ड हुए हादसे के वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार बेहद तेज गति से चल रही थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार की गति कम से कम 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसी दौरान मोड़ पर ड्राइवर ने कार के ऊपर से कंट्रोल खो दिया, जिसके चलते वह स्किड होकर सड़क किनारे चली गई. वीडियो में दिख रहा है कि स्किड होने के बाद कार सड़क किनारे टहल रही दो महिलाओं और एक बच्चे को बुरी तरह कुचलती हुई आगे निकल गई. बाद में सामने आए अन्य वीडियो में कार सड़क किनारे पेड़ों के झुंड में फंसी हुई दिख रही है. 

मृतकों में मां-बेटा भी शामिल 

इस हादसे में कार के कुचलने से दोनों महिलाओं और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला मृत बच्चे की मां थी. तीनों की पहचान अभी तक पुलिस ने जाहिर नहीं की है. हैदराबाद पुलिस ने यह भी नहीं बताया है कि आरोपी कार ड्राइवर की क्या हालत है और क्या उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने महज इतना बताया है कि हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभी जांच चल रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.