Hijab Issue: कर्नाटक में फिर छिड़ेगा हिजाब पर विवाद? मुस्लिम छात्राओं ने किया बड़ा दावा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2022, 10:54 PM IST

क्या फिर तूल पकड़ेगा हिजाब विवाद?

गुरुवार को मंगलूरु में मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने की अनुमति मांगी.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के हिजाब को लेकर एकबार फिर से विवाद छिड़ सकता है. गुरुवार को मंगलूरु में यूनिवर्सिटी कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए एक ज्ञापन देने के लिए उपायुक्त कार्यालय गईं.

इन छात्राओं में से एक फातिमा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद कुछ नहीं हुआ था, हमने शांति से परीक्षाएं दीं. लेकिन हमें हाल ही में बिना हिजाब के कक्षाओं में भाग लेने के लिए एक अनौपचारिक नोट मिला.

पढ़ें- जेल में मुंशी का काम करेंगे Navjot Singh Sidhu, जानिए मिलेंगे कितने रुपये

फातिमा ने आगे बताया कि वो अन्य मुस्लिम छात्राओं के साथ हाई कोर्ट के आदेश लेकर प्रिंसिपल के पास गए गईं और उनसे बात करने की कोशिश की.उन्होंने कहा कि वह असहाय हैं. VC ने भी यही कहा.

पढ़ें- PM Modi ने की CM योगी की तारीफ, जानिए क्या कहा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर