Hijab Controversy: कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले को बड़ी बेंच के पास भेजा

| Updated: Feb 09, 2022, 04:49 PM IST

Image Credit- ANI

Hijab News: न्यायमूर्ति दीक्षित ने आगे कहा कि इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत है. मुख्य न्यायाधीश की पीठ को शिकायतें और दस्तावेज जमा करें.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक हाईकोर्ट की एकल पीठ ने कॉलेजों में हिजाब पहनने के संबंध में राहत की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को मामले को एक बड़ी बेंच के पास भेज दिया. 

न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित ने कहा कि यह मुख्य न्यायाधीश द्वारा जांच के लिए एक उपयुक्त मामला है. मुख्य न्यायाधीश की पीठ को मामले की सुनवाई के लिए एक विस्तारित पीठ बनाने का अधिकार है.

पढ़ें- Hijab Row : मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर न भेजें - मलाला युसूफजई

न्यायमूर्ति दीक्षित ने आगे कहा कि इस मामले में तत्काल सुनवाई की जरूरत है. मुख्य न्यायाधीश की पीठ को शिकायतें और दस्तावेज जमा करें. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म और हिजाब पहनने के संबंध में अंतरिम आदेश पर फैसला भी मुख्य न्यायाधीश द्वारा लिया जाएगा.

.