जो घर में सुरक्षित नहीं, वे पहनें हिजाब; Sadhvi Pragya बोलीं- बाहर इसकी जरूरत नहीं

| Updated: Feb 17, 2022, 12:14 PM IST

Pragya Thakur

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिजाब पहनने की जरूरत सिर्फ उन्हें है जो अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं.

डीएनए हिंदीः कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी विवाद (Karnataka Hijab Row) अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya) ने हिजाब विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिजाब पहनने की जरूरत उन लोगों को है, जिनको अपने घर में ही परेशानी है और वह अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं. 

यह भी पढ़ेंः Hijab Row: घूंघट, चूड़ी, पगड़ी को छूट तो हिजाब पर सवाल क्यों? याचिकाकर्ता की कर्नाटक HC में दलील, आज फिर सुनवाई

घर में पहनें हिजाब- प्रज्ञा ठाकुर
भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'किसी के साथ कोई बंधन नहीं है. हिंदू इतना श्रेष्ठ, इतना उच्च विचारधारा का और इतना संस्कारी होता है कि हमें कहीं भी हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. हिजाब उनको पहनना है, जिनको अपने ही घर में संकट है. उनके घर में ही वो सुरक्षित नहीं हैं और उनके घर में ही उनकी मर्यादा खतरे में है. इसलिए उनको घर में भी हिजाब पहनना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'बाहर जहां हिंदू समाज निकलता है, वहां उन्हें हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. जहां हम ज्ञान प्राप्त करते हैं और पढ़ाई करते हैं, वहां तो बिल्कुल ही नहीं है.'

यह भी पढ़ेंः 'टुकड़े-टुकड़े की राजनीति...'; चन्नी के 'भैया' वाले बयान को लेकर CM हिमंत का राहुल-प्रियंका पर हमला

हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. मुस्लिम छात्राओं का पक्ष रख रहे वकील रवि वर्मा कुमार ने कहा कि ने पक्षपात का आरोप लगाया. वकील ने दलील दी कि स्कूल और कॉलेजों में हिंदू लड़कियां चूड़ी पहनती हैं, जबकि ईसाई लड़कियां क्रॉस पहनती हैं, पंजाबी पगड़ी पहनते हैं. आखिर उन्हें क्यों नहीं संस्थानों से बाहर भेजा जाता? इस मामले ने आज यानि गुरुवार को भी मामले की सुनवाई होगी. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.