डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सुख्खू का आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन अब यह बैठक स्थगित कर दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रवक्ता ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रधानमंत्री से मिलने से पहले अनिवार्य नियमित जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. सुक्खू को गले में खराश की दिक्कत थी, जिसके बाद 18 दिसंबर को उनका सैंपल लिया गया था. उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में किसानों की 'गर्जना रैली', जानिए किन मांगों को लेकर सड़क पर उतरा BKS
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में कोई लक्षण नहीं है और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. साथ ही उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- MERS Virus: कोरोना जैसा खतरनाक है MERS वायरस, जानें फीफा वर्ल्ड कप के बाद कतर में क्यों बढ़ा इसके फैलने का डर
भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल
बता दें कि सुखविंदर सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और 38 नवनिर्वाचित विधायकों के साथ 16 दिसंबर को राजस्थान में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. सुक्खू नई दिल्ली में हैं और पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के कई नेताओं से मिले थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.